बिहार के सात जिलों में नहीं मिले नये कोरोना मरीज, पटना में मिले 38 संक्रमित
राज्य के सात जिलों में नये कोरोना संक्रमित नहीं पाये गये हैं. इनमें बांका, बक्सर, गोपालगंज, जहानाबाद, शेखपुरा, शिवहर और सीतामढ़ी शामिल हैं. इधर राज्य के 31 जिलों में 190 नये संक्रमित पाये गये हैं.
पटना. राज्य के सात जिलों में नये कोरोना संक्रमित नहीं पाये गये हैं. इनमें बांका, बक्सर, गोपालगंज, जहानाबाद, शेखपुरा, शिवहर और सीतामढ़ी शामिल हैं. इधर राज्य के 31 जिलों में 190 नये संक्रमित पाये गये हैं.
पटना में सर्वाधिक 38 नये संक्रमित पाये गये. इसके अलावा पूर्वी चंपारण में 23, सारण में 17 और नवादा में 13 नये संक्रमित पाये गये हैं. राज्य के 27 जिलों में 10 या उससे कम नये संक्रमित पाये गये हैं.
इसमें अररिया में दो, अरवल में तीन, औरंगाबाद में पांच, बेगूसराय में सात, भागलपुर में तीन, दरभंगा में छह, खगड़िया में चार, किशनगंज में नौ, लखीसराय में तीन, मधुबनी में छह नये संक्रमित पाये गये हैं.
94% डॉक्टर, कर्मियों व मरीजों में मिली एंटीबॉडी
शहर के डॉक्टर, कर्मचारी, मरीजों के साथ-साथ अस्पतालों में कोविड की संदेह को लेकर इलाज कराने आये आम लोगों के शरीर में कोरोना एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए आइजीआइएमएस व एम्स में लगातार जांच हो रही है. अब तक करीब तीन हजार से अधिक डॉक्टर व कर्मियों व आम लोगों की जांच की जा चुकी है.
अच्छी बात यह है कि इसमें करीब 94% लोगों में एंटीबॉडी पायी गयी है, जबकि छह प्रतिशत में एंटीबॉडी नहीं बनी है. इनमें पांच प्रतिशत ने वैक्सीन की दोनों डोज भी ले रखी है. एक प्रतिशत ने किन्हीं कारणों से वैक्सीन नहीं लगायी है.
Posted by Ashish Jha