पटना . राज्य में कोरोना संक्रमण मुक्त होनेवाले जिलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. राज्य में 31 मई को पहली बार एक जिले में कोई भी नया कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया था. इधर पिछले शनिवार से राज्य के तीन या उससे अधिक जिलों में कोई भी नया कोरोना संक्रमित नहीं पाया जा रहा है. मंगलवार का दिन राज्य में बेहद सुकून वाला था, जिस दिन राज्य के नौ जिलों में कोई भी नया कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया. अब जिलों में भी नये पॉजिटिव की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है.
शेखपुरा जिला सबसे पहले हुआ संक्रमण मुक्त :पहली बार 31 मई को शेखपुरा राज्य का पहला जिला बना जहां पर एक भी नया पॉजिटिव केस नहीं पाया गया. सात जून को भी शेखपुरा जिला संक्रमण रहा. आठ जून को शिवहर जिला पहली बार संक्रमण मुक्त हुआ, जबकि नौ जून को बक्सर और कैमूर जिले में नये संक्रमित नहीं पाये गये.
10 जून को बांका पहली बार संक्रमण मुक्त जिला बना, तो 12 जून को बांका के साथ औरंगाबाद जिले में कोई भी नया संक्रमण नहीं पाया गया. 13 जून को बक्सर फिर संक्रमण मुक्त जिला बना. 14 जून को बांका के साथ कैमूर, शिवहर और पश्चिम चंपारण जिले में नये संक्रमित नहीं पाये गये.
15 जून को कैमूर तो 18 जून को अरवल कोरोना मुक्त पाया गया. 19 जून को एक साथ अरवल, औरंगाबाद और शिवहर जिलों में एक भी नये संक्रमित नहीं पाये गये. 20 जून को भी बक्सर, कैमूर और पश्चिम चंपारण जिले कोरोना मुक्त पाये गये थे.
राज्य में 21 जून को सर्वाधिक नौ जिलों में कोई भी नया कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया था. इनमें औरंगाबाद, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, नवादा, रोहतास, सहरसा, शेखपुरा और पश्चिम चंपारण जिले थे.
मंगलवार को तो राज्य के पांच जिले बांका, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर और रोहतास में एक भी नया कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया. बुधवार को भी राज्य के पांच जिलों बक्सर, जहानाबाद, रोहतास, शिवहर और सीतामढ़ी में नये कोरोना पॉजिटिव नहीं पाये गये थे.
Posted by Ashish Jha