बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम से जुड़ेंगे 23 नये कोर्स, एक लाख विद्यार्थियों को लोन देने की तैयारी
Behar News: बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम से जुड़े विशेषज्ञों के मुताबिक इस योजना को संचालित करने के लिए अलग से राज्य स्टेट परियोजना प्रबंधन इकाई बनाने का भी प्रस्ताव है.
पटना. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 23 और नये विषयों को जोड़ने की योजना है. दरअसल यह वह विषय होंगे, जिनसे संबंधित कोर्सों की पढ़ाई के लिए विद्यार्थी लोन ले सकेंगे. अभी तक इस योजना के तहत करीब 42 तरह के कोर्स की पढ़ाई के लिए लोन लिये जाते हैं. शिक्षा विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है. सरकार इस प्रस्ताव को बहुत जल्दी मंजूरी देने जा रही है.
एक लाख विद्यार्थियों को लोन देने का लक्ष्य
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक लोन के लिए 23 और विषय जुड़ जाने के बाद उच्च शिक्षा से संबंधित शायद ही कोई ऐसा कोर्स होगा,जो इसके दायरे में न आ जाये. दरअसल इस योजना के जरिये शिक्षा विभाग न केवल पेशेवर कोर्स करने के लिए नयी पीढ़ी को प्रोत्साहित करने जा रहा है, बल्कि इससे राज्य के सकल नामांकन अनुपात को बढ़ाने में भी उसे मदद मिलेगी.
बनाया गया प्रस्ताव
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल एक लाख विद्यार्थियों को लोन देने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें से करीब 15 हजार से अधिक आवेदकों ने अभी आवेदन दिये हैं. लोन मंजूरी की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम से जुड़े विशेषज्ञों के मुताबिक इस योजना को संचालित करने के लिए अलग से राज्य स्टेट परियोजना प्रबंधन इकाई बनाने का भी प्रस्ताव है.
Also Read: मधुबनी में बरामद मादक पदार्थ जांच के लिए भेजी गयी लेबोरेटरी, विशेषज्ञों की रिपोर्ट से होगा खुलासा
कार्य योजना तैयार की जा रही
पिछले हफ्ते इस योजना से जुड़े जिला स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी. इसमें उन लोगों से स्कीम को लागू करने में आ रही बाधााओं को जाना गया. अब उनके समाधान के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है. इस संदर्भ में जल्दी ही जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जानी है. शिक्षा विभाग इस स्कीम को लागू करने की प्रक्रिया भी आसान करने जा रहा है. इसकी जल्दी ही घोषणा की जायेगी.