13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अग्निवीरों की बहाली के लिए नयी तिथि घोषित, दानापुर में लगेगा 14 दिनों का भर्ती कैंप

बिहार व झारखंड क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय ने अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में अग्निवीरों की बहाली की नयी तिथि घोषित कर दी है. एक से 14 दिसंबर तक बिहार व झारखंड सेना भर्ती कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित डिफेंस कॉलोनी के मैदान में भर्ती के लिए रैली आयोजित की जायेगी.

दानापुर. बिहार व झारखंड क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय ने अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में अग्निवीरों की बहाली (Agniveer Recruitment) की नयी तिथि घोषित कर दी है. एक से 14 दिसंबर तक बिहार व झारखंड सेना भर्ती कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित डिफेंस कॉलोनी के मैदान में भर्ती के लिए रैली आयोजित की जायेगी.

13 दिसंबर तक भर्ती रैली सात जिलों को मौका

भर्ती निदेशक कर्नल तजेंद्र सिंह ने बताया कि नगर निकाय व नगर पंचायत को लेकर सात से 23 अक्तूबर तक होने वाली अग्निवीर बहाली स्थगित कर दी गयी थी. कर्नल श्री सिंह ने बताया कि एक से 13 दिसंबर तक भर्ती रैली सात जिलों- गोपालगंज, वैशाली, सारण, पटना, सीवान, बक्सर और भोजपुर के युवकों के लिए होगी.

8वीं और 10वीं पास को मौका

इसके माध्यम से सैनिक जीडी, सैनिक तकनीकी, क्लर्क/ एसकेटी और ट्रेडमैन के पदों पर 8वीं और 10वीं पास को मौका मिलेगा. 14 दिसंबर को बिहार और झारखंड के सभी जिलों की महिला आवेदकों के लिए भर्ती रैली होगी. उन्होंने बताया कि अग्निवीर में भर्ती के लिए ऑनलाइन करीब 85 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया है.

15 नवंबर तक मिलेगा एडमिट कार्ड

रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 15 नवंबर तक एडमिट कार्ड उनके इ- मेल पर भेज दिये जायेंगे. महिला उम्मीदवारों में केवल उन्हीं को एडमिट कार्ड भेजा जायेगा, जो कट ऑफ प्रतिशत की मेरिट सूची में आयेंगी. रैली में अभ्यर्थियों को अधिसूचना में दी गयी जानकारी के अनुसार दस्तावेज लेकर आना होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें