17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अब हर गलती पर थानेदारों को सस्पेंड नहीं कर सकेंगे SP, नये DGP RS Bhatti का फरमान जानिये..

DGP Of Bihar Police: बिहार के नये डीजीपी आरएस भट्टी ने साफ निर्देश दिया है कि किसी छोटी गलतियों के लिए फौरन थानेदार को अब सस्पेंड नहीं किया जाएगा. उसके पीछे की वजह भी आरएस भट्टी ने बताया. जानिये क्या बोले डीजीपी...

Bihar DGP News: बिहार के नये डीजीपी आरएस भट्टी(DGP Rs Bhatti) बने हैं. पदभार ग्रहण करने के साथ ही भट्टी उसी तेवर में दिख रहे हैं जिसके लिए वो फील्ड में तैनाती के दौर में जाने जाते रहे. नये डीजीपी बिहार पुलिस का रवैया बदलने की दिशा में प्रयासरत दिख रहे हैं. कई पुरानी प्रथाओं को बंद करके अब नये तरीके से वो पुलिस अधिकारियों को काम में लगा चुका हैं. इसमें एक है थानेदारों का निलंबन. अब जिलों में किसी छोटी घटना के लिए थानेदार को सस्पेंड नहीं किया जाएगा.

थानेदारों पर कार्रवाई बेहद आसान

बिहार में अगर किसी भी जिले में कोई छोटी या बड़ी घटनाएं घटित होती हैं और वो मामला तूल पकड़ता है तो अधिकतर मामलों में एसपी सबसे पहले संबंधित थानाक्षेत्र के थानेदार के खिलाफ ही कार्रवाई करते हैं. ये बेहद आसान है कि थानेदार पर गाज गिराकर कार्रवाई के तौर पर दिखा दिया जाता है और माहौल को शांत करने की कोशिश होती है. लेकिन अब नये डीजीपी आर एस भट्टी ने इस प्रथा पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.

डीजीपी ने लगाई रोक, फौरन सस्पेंड नहीं होंगे

पद संभालने के बाद पहली बैठक में डीजीपी ने कहा कि छोटी-छोटी गलतियों पर थानेदार बिल्कुल निलंबित नहीं होंगे. अन्य अधिनस्थों को भी फौरन सस्पेंड नहीं किया जाएगा. निर्देश दिया कि गलतियों को लेकर उन्हें डांटें और समझाएं. अगर इसके बाद भी वो सुधरने को तैयार नहीं हैं तो फिर आप कार्रवाई करें. इसके पीछे उन्होंने वजह भी बताई.

Also Read: बिहार के नये DGP RS Bhatti पुराने तेवर में लौटे, मुख्यालय से लेकर थाने तक का जानें कैसे बदलेंगे रवैया..
डीजीपी ने बताई वजह, परिवार का भी रखा ख्याल

डीजीपी ने कहा कि थानेदारों को निलंबित करने पर उस कार्रवाई का सीधा असर उनके परिवार पर पड़ता है. अगर कोई भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया या किसी अपराधी को वह शह दे रहा है तब उसके खिलाफ जरूर कार्रवाई करनी चाहिए. जल्द ही डीजीपी बिहार के थानों का भी दौरा करेंगे. डीजीपी उन थानों में जाएंगे जहां अपराध सबसे अधिक है. जिलों के पुलिस लाइन का भी दौरा डीजीपी करेंगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें