पटना से कोलकाता के लिए आज से एक और उड़ान और बागडोगरा के लिए कल से नयी सेवा
पटना-काेलकाता के बीच एक जाेड़ी नयी उड़ान साेमवार से शुरू हाे रही है जबकि पटना-बागडाेगरा के बीच एक जाेड़ी नयी फ्लाइट मंगलवार से परिचालित होगी.
पटना. पटना-काेलकाता के बीच एक जाेड़ी नयी उड़ान साेमवार से शुरू हाे रही है जबकि पटना-बागडाेगरा के बीच एक जाेड़ी नयी फ्लाइट मंगलवार से परिचालित होगी. पटना-काेलकाता की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन साेमवार, बुधवार और शुक्रवार काे उड़ान भरेगी वहीं पटना-बागडाेगरा के बीच सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार अाैर रविवार काे अाॅपरेट करेगी.
इसके अलावा पटना से दिल्ली हाेते हुए अजमेर, कांडला अाैर श्रीनगर के लिए स्पाइसजेट की कनेक्टिंग फ्लाइट जल्द शुरू हाेने वाली है. वहीं पटना से बेंगलुरु हाेते हुए मेंगलुरु के लिए एक कनेक्टिंग फ्लाइट भी शीघ्र शुरू हाेने वाली है.
पटना- कांडला, पटना-अजमेर अाैर पटना-मंगलुरु के बीच कनेक्टिंग फ्लाइट राेजाना है जबकि पटना-श्रीनगर के बीच रविवार काे छाेड़कर सप्ताह में छह दिन है. इधर, दिल्ली से पटना आने जाने वाली तीन जोड़ी फ्लाइटें रविवार को रद्द रहीं.
इनमें G8144, G8132 और G8150 शामिल थी. इनमें दो प्लांड कैंसिलेसन था. जिस फ्लाइट को अचानक रद्द किया गया, उसके यात्रियों को परेशानी हुई और वे आक्रोशित दिखे.
फ्लाइटों की टाइम टेबल
जगह प्रस्थान अागमन
-
काेलकाता-पटना शाम 7:35 रात 8:50
-
पटना-काेलकाता दाेपहर 3:40 शाम 4:50
-
बागडाेगरा-पटना शाम 4:30 रात 5:55
-
पटना- बागडाेगरा दाेपहर 3:05 शाम 4:10
Posted by Ashish Jha