14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार निवासी 14 नये IAS में तीन अफसरों को मिला होम कैडर, जानें सूबे को मिले कौन नये 10 अधिकारी

बिहार को 10 और नये आइएएस अधिकारी मिल गये हैं. बिहार के रहने वाले कुल 14 आइएएस अब देश के लिए सेवा देंगे. इनमें तीन को बिहार कैडर मिला है जबकि बिहार निवासी 11 आइएएस दूसरे राज्यों में अपनी सेवा देंगे.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2021 में चयनीत आइएएस का कैडर आवंटित कर दिया है. केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने इसकी सूची जारी कर दी है. ये अभ्यर्थी अभी प्रशिक्षु हैं. इनमें 10 चयनीत आइएएस को बिहार में तैनाती मिली है. इनमें तीन आइएएस बिहार के ही रहने वाले हैं. जिन्हें होम कैडर मिला है. जबकि बिहार के रहने वाले 11 आइएएस दूसरे राज्यों में सेवा देंगे.

तीन होम कैडर में देंगे सेवा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के रहने वाले तीन आइएएस प्रशिक्षुओं को होम कैडर मिला है. इनमें गौरव कुमार (रैंक 313), स्वेता भारती (रैंक 356), गौरव कुमार (रैंक 406) शामिल हैं. ये तीनों बिहार के ही रहने वाले हैं और बिहार में ही अपनी सेवा देंगे.

बिहार को अन्य प्रदेशों के भी 7 IAS

वहीं सात अन्य आइएएस को बिहार कैडर दिया गया है जिनमें दिल्ली निवासी दिव्या शक्ति (रैंक 58), मध्य प्रदेश निवासी श्रेया श्री(रैंक 71), जम्मू कश्मीर के रहने वाले पार्थ गुप्ता(रैंक 72), दिल्ली के ही आशीष कुमार (रैंक 85), उत्तर प्रदेश निवासी किसलय कश्यप (रैंक 133), यूपी के ही ऋतुराज प्रताप सिंह (रैंक 296), महाराष्ट्र के काजले वैभव नीतिन (रैंक 325) शामिल हैं.

Also Read: बिहार गुजरने वाली ट्रेन में यात्रियों को खाने के लिए मिलेगा दही-चूड़ा और लिट्टी-चोखा,जानें IRCTC का प्लान
बिहार निवासी 11आइएएस को दूसरे राज्यों में तैनाती

वहीं बिहार के 11 चयनीत आइएएस को दूसरे राज्यों में तैनाती मिली है जहां वो अभी प्रशिक्षु के तौर पर सेवा देंगे. इनमें अंशु प्रिया (रैंक 16) को राजस्थान, आशीष (रैंक 23) को मध्य प्रदेश, आयुष वेंकेट वत्स (रैंक 74) को तमिलनाडु, उमा शंकर प्रसाद (रैंक 167) को तेलंगना कैडर मिला है.

बिहार निवासी आइएएस 

बिहार के ही रहने वाले कर्मवीर केशव (रैंक 170) को पश्चिम बंगाल, अमित रंजन (रैंक 175) को महाराष्ट्र, सोनिका कुमारी (रैंक 261) को पश्चिम बंगाल, विद्या सागर (रैंक 272) को गुजरात, राहुल आनंद (रैंक 321) को उत्तराखंड, अजीत आनंद (रैंक 324) को नागालैंड और हेमंत कुमार (रैंक 327) को मणिपुर कैडर मिला है.

आइपीएस की तैनाती बाकी

बता दें कि आइपीएस की तैनाती अभी बाकी है. यूपीएससी को अभी वैकेंसी प्राप्त नहीं हुई है इसलिए इसका कैडर आवंटन नहीं हुआ है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें