नयी पहल : घर-घर सस्ती सब्जी लेकर पहुंचेगी तरकारी एक्सप्रेस सेवा, आज पटना में होगा शुभारंभ

सहकारिता मंत्री सुबाष सिंह मंगलवार को उचित मूल्य पर सब्जी उपलब्ध कराने के लिए इ- रिक्शा के माध्यम से शहरभर में सब्जियों का विपणन कराने की सेवा का शुभारंभ करने जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2021 8:27 AM

पटना. राजधानी वासियों के लिए अच्छी खबर है. किसानों से सीधे खेत से खरीदी गयी सब्जी उनके मोहल्ले तक कुछ घंटों के अंतराल पहुंचेगी़ भाव भी बाजर से कम होंगे. सहकारिता मंत्री सुबाष सिंह मंगलवार को उचित मूल्य पर सब्जी उपलब्ध कराने के लिए इ- रिक्शा के माध्यम से शहरभर में सब्जियों का विपणन कराने की सेवा का शुभारंभ करने जा रहे हैं.

हरित सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ पटना की इस विपणन सेवा को तरकारी एक्सप्रेस सेवा नाम दिया गया है. बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी फेडरेशन लि(बेजफेड) किसानों को अधिक रेट और बिहारवासियों को स्थानीय बाजार से सस्ती सब्जी उपलब्ध कराने को प्रयासरत है.

इसके तहत प्रभावी सप्लाइ चेन तैयार की जा रही है. स्थायी और चलंत आउटलेट स्थापित किये जा रहे हैं. इसकी शुुरुआत पटना से होने जा रही है. पटना के प्रमुख बाजारों में दस स्थायी आउटलेट स्थापित किये जा रहे हैं.

इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है. चलंत आउटलेट के लिए 10 इ रिक्शा की खरीद की गयी है. यह वाहन शहर में घूम- घूम कर लोगों सस्ती सब्जी उपलब्ध करायेंगे.

गौरतलब है कि राज्य में हरित संघ पटना, तिरहुत संघ मोतिहारी तथा मिथिला संघ दरभंगा से 18 जिलों के किसानों से सब्जी खरीद कर बाजार में बेची जा रही है़ पटना और मोतिहारी संघ सब्जी की आॅनलाइन बिक्री भी बेजफेड के माध्यम से कर रही है़

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version