बिहार में कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने की दिशा में नयी पहल, कामकाजी लोग अब रात नौ बजे तक ले सकेंगे टीका
राज्य में कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक और नयी पहल की गयी है. अपना काम करने के बाद कामकाजी लोग सुबह नौ बजे से रात के नौ बजे तक टीका ले सकते हैं.
पटना. राज्य में कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक और नयी पहल की गयी है. अपना काम करने के बाद कामकाजी लोग सुबह नौ बजे से रात के नौ बजे तक टीका ले सकते हैं. इसके लिए राज्य में 47 सेंटरों को चिह्नित किया गया है.
पटना में रामदेव महतो सामुदायिक भवन और एसके मेमोरियल हाल को केंद्र बनाया गया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने सभी 38 जिलों में 47 ऐसे केंद्र बनाये हैं, जहां सुबह नौ बजे से रात नौ बजे टीकाकरण किया जायेगा.
अधिकतर जिलों में कम-से-कम एक ऐसा केंद्र होगा. कुछ जिलों में दो या तीन ऐसे केंद्र भी होंगे. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कुछ ऐसे केंद्र भी बनाये हैं, जहां सिर्फ वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जायेगा. मधुबनी में तीन ऐसे केंद्र होंगे, जिनमें जिला संस्कृत भवन, आरके काॅलेज और रेडक्रॉस शामिल हैं.
संस्कृत भवन में सिर्फ दूसरा डोज दिया जायेगा. जमुई के सदर अस्पताल में दो केंद्र होंगे, जहां एक केंद्र पर सिर्फ दूसरा डोज दिया जायेगा. औरंगाबाद में दो केंद्र बनाये गये हैं. इनमें रेडक्रॉस और आर्यन महाजन नाट्य परिषद शामिल हैं.
भागलपुर में आइएमए, टीटीसी हुसैनाबाद अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एसएस गर्ल्स स्कूल नाथनगर में सेंटर बनाया गया है. गया में ऐसे तीन केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें प्रभावती हॉस्पिटल, रेडक्रॉस व रेलवे स्टेशन परिसर शामिल हैं.
मुंगेर में जिला स्कूल और होमियोपैथी काॅलेज को केंद्र बनाया गया है. मुजफ्फरपुर में सदर अस्पताल में दो टीकाकरण केंद्र बनाये गये हैं. इन स्थानों पर सुबह नौ से रात नौ बजे तक वैक्सीनेशन कराया जा सकेगा.
Posted by Ashish Jha