एनटीपीसी बरौनी की पर्यावरण संरक्षण को लेकर नई पहल, उद्योग संस्थान को पानी मिला हुआ राख भेजना शुरू किया
NTPC News News : देश को रोशनी से जगमग कर रहा नेशनल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार उल्लेखनीय प्रगति कर रही है. इसी कड़ी में अब एनटीपीसी बरौनी ने उद्योग संस्थान में जाने वाले सूखे राख से पर्यावरण को होने वाली क्षति के मद्देनजर पानी मिला हुआ राख भेजना शुरू कर दिया है.
बेगूसराय. देश को रोशनी से जगमग कर रहा नेशनल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार उल्लेखनीय प्रगति कर रही है. इसी कड़ी में अब एनटीपीसी बरौनी ने उद्योग संस्थान में जाने वाले सूखे राख से पर्यावरण को होने वाली क्षति के मद्देनजर पानी मिला हुआ राख भेजना शुरू कर दिया है. गुरुवार को स्टार सीमेंट के सहयोग से बिहार में पहली बार कंडीशंड राख (पानी मिला हुआ) लोड मालगाड़ी को गढ़हड़ा रेलवे यार्ड से सीमेंट फैक्टरी रवाना किया गया.
शत-प्रतिशत राख का उपयोग करने की दिशा में अद्भुत पहल
इस मालगाड़ी के 59 डिब्बों में करीब 36 सौ टन से ज्यादा बरौनी थर्मल पावर प्लांट की कंडीशंड राख (नम राख) को स्टार सीमेंट के संयंत्र में सीमेंट बनाने में उपयोग किया जाएगा. एनटीपीसी बरौनी के राख एवं पर्यावरण और प्रबंधन विभाग अपर महाप्रबंधक राज किशोर प्रसाद ने बताया की एनटीपीसी बरौनी शत-प्रतिशत राख को उपयोग करने का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में एक अद्भुत पहल है.
माल गाड़ी से राख के परिवहन से धूल प्रदूषण होगा कम
माल गाड़ी से राख के परिवहन से सड़क पर धूल प्रदूषण एवं कार्बन उत्सर्जन कम होगा तथा राख की उपयोगिता भी बढ़ेगी। इसके साथ ही भारतीय रेलवे को भी व्यवसाय प्राप्त होगा. उन्होंने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए राख को कम मात्रा में पानी मिलाकर नम किया गया. मिस्ट स्प्रे मशीन से पानी के छिड़काव से लोडिंग के समय उड़ने वाली धूल को भी नियंत्रित किया है.