पीएम मोदी के हाथों नए संसद भवन का उद्घाटन RJD-JDU को भी नहीं मंजूर, तेजस्वी यादव ने बॉयकॉट का किया एलान
दिल्ली में बने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का अब राजद और जदयू ने भी बहिष्कार कर दिया है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि राजद संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बॉयकॉट करेगी.
दिल्ली में तैयार हुए नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह (new parliament building inauguration ) पर अब सियासी घमासान मचा हुआ है. आगामी 28 मई को दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन होना है. इस उद्घाटन समारोह का पहले ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस(TMC) ने किया. उसके बाद अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी कार्यक्रम का बहिष्कार किया और फिर सीपीआई के बाद बाद अब बिहार से राजद व जदयू ने भी इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया है.
तेजस्वी यादव ने किया बहिष्कार
बिहार के उपमुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का राजद बॉयकॉट करेगी. हमारा मानना है कि ये उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों कराना चाहिए थे. वहीं संसद की प्रमुख होती हैं लेकिन ऐसा नहीं कराया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी कोशिश है कि सभी विपक्षी दलें इस मुद्दे पर एकसाथ खड़े रहें और इसका विरोध करें.
Also Read: UPSC Result: भागलपुर के तुषार 5 बार इंटरव्यू में हुए बाहर, BPSC से अधिकारी बने और सेल्फ स्टडी से मार ली बाजी
जदयू ने भी किया बहिष्कार
उधर जदयू की ओर से भी अब विरोध में सुर उठने लगे हैं. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी ये कहा है कि संसद भवन के उद्घाटन समारोह में जदयू हिस्सा नहीं लेगी. उन्होंने नए संसद भवन के निर्माण को पैसे की बर्बादी बताते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला. नए संसद भवन बनाने के फैसले को पुरखों का अपमान बताया है. वहीं जदयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने की मांग की गयी.
#WATCH | We will boycott this (the inauguration of the new Parliament building): Bihar Deputy CM and RjD leader Tejashwi Yadav pic.twitter.com/jRCPzC2AXs
— ANI (@ANI) May 24, 2023
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
बता दें कि नए संसद भवन का शिलान्यास 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही द्वारा किया गया था. तब भी विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति को नहीं बुलाने का मुद्दा उठाया था. राजद सांसद मनोज झा और जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने भी नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराए जाने का विरोध किया है.