BPSC के नये पैटर्न पर सरकार करेगी पुनर्विचार, नीतीश कुमार ने समीक्षा के लिए बुलायी उच्चस्तरीय बैठक

बीपीएससी के नये पैटर्न पर सरकार छात्रों के आगे झुकती नजर आ रही है. सरकार ने छात्रों के विरोध के बाद इसपर फिर से विचार करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इसपर संज्ञान लेते हुए गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक बुलायी है. बैठक में सरकार नये पैटर्न को लेकर अंतिम फैसला लेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2022 10:23 AM

पटना. बीपीएससी के नये पैटर्न पर सरकार छात्रों के आगे झुकती नजर आ रही है. सरकार ने छात्रों के विरोध के बाद इसपर फिर से विचार करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इसपर संज्ञान लेते हुए गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक बुलायी है. बैठक में सरकार नये पैटर्न को लेकर अंतिम फैसला लेगी.

गांधी मैदान से निकाला पैदल मार्च

बीपीएससी के पीटी परीक्षा में परसेंटाइल सिस्टम लागू करने और 2 दिन परीक्षा आयोजित करने को लेकर छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं. छात्रों ने बुधवार को इसको लेकर जमकर हंगामा मचाया था. बीपीएसपी अभ्यर्थी परीक्षा के पैटर्न में हुए बदलाव को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान से बिहार आयोग तक पैदल मार्च निकाला था. लेकिन मार्च जैसे ही बिहार म्यूजियम पहुंचा कि अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और लाठी चार्ज कर अभ्यर्थियों को हटाया. इस लाठी चार्ज में कई महिला और पुरुष अभ्यर्थी घायल हो गये.

क्यों मचा है बवाल

दरअसल, बीपीएसपी अभ्यर्थी परसेंटाइल सिस्टम लागू करने और दो दिन परीक्षा आयोजित कराने का विरोध कर रहे हैं. बीपीएसपी अभ्यर्थियों का आरोप है कि नोटिफेकेशन जारी करने के बाद परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है, जो सरासर गलत है. अभ्यर्थियों ने यह भी आरोप लगाया कि आयोग परीक्षा में बदलाव लाकर चोर दरवाजे से अपने लोगों को घुसना चाहती है.

जख्मी अभ्यर्थी पहुंचे थे राबड़ी आवास

पुलिस के लाठीचार्ज में घायल अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास भी पहुंचे थे. वे वहां उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मामले में हस्तक्षेप करने के लिए फरियाद लेकर पहुंचे थे. हालांकि, उनकी मुलाकात तेजस्वी यादव से नहीं हो पायी थी. इसके बाद शाम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद संज्ञान लेकर इस मामले की समीक्षा करने के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाने का काम किया.

Next Article

Exit mobile version