पटना. बिहार विधानसभा के विशेष सत्र का आज आखिरी दिन है. आज सदन अपने अध्यक्ष का चुनाव करेगा. अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बिहार विधानसभा की बैठक बुलाई गई है. आज के एजेंडे में स्पीकर का चुनाव और उनका संबोधन शामिल है. सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होनी है. विधान सभा सचिवालय ने आज की कार्यवाही को लेकर कार्य सूची जारी कर दी है. अध्यक्ष के तौर पर राजद के अवध बिहारी चौधरी का निर्विरोध निर्वाचन तय है. वो आज अपना पद संभालेंगे. इसके पहले उन्होंने कल स्पीकर पद के लिए नामांकन कर दिया था. उनके नामांकन के बाद किसी अन्य उम्मीदवार ने अपना नामांकन नहीं किया. लिहाजा उनके निर्वाचन की औपचारिकता ही पूरी होनी है.
आज सुबह 11:00 बजे जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी, तो डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी सदन का संचालन करेंगे. डिप्टी स्पीकर ही ऐलान करेंगे कि अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इसके बाद नये स्पीकर अवध बिहारी चौधरी आसन ग्रहण करेंगे और सदन में उनका पहला संबोधन होगा. सिवान से आने वाले अवध बिहारी चौधरी राजद के वरिष्ठ सदस्य हैं और नई सरकार के गठन के साथ ही तय हो गया था कि वह विधानसभा में स्पीकर होंगे.
अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर बनाए जाने के लिए विधानसभा सचिवालय में कुल 5 प्रस्ताव आये. इनमें पहला प्रस्ताव जीतन राम मांझी की तरफ से आया. वह अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर बनाए जाने के प्रस्तावक बने, जबकि अजीत शर्मा ने इसका अनुमोदन किया. दूसरा प्रस्ताव प्रहलाद यादव की तरफ से आया और अनुमोदन अनीता देवी ने किया.
तीसरा प्रस्ताव विजय कुमार चौधरी की तरफ से आया अनुमोदन अजय कुमार ने किया. चौथा प्रस्ताव महबूब आलम की तरफ से आया अनुमोदन श्रवण कुमार ने किया और पांचवा प्रस्ताव अख्तरुल इमान की तरफ से आया और राम रतन सिंह ने इसका अनुमोदन किया. इन पांच प्रस्तावों के अलावे स्पीकर के चुनाव को लेकर कोई अन्य प्रस्ताव विधानसभा सचिवालय को नहीं मिला.
विधानसभा में आज बहुत कुछ बदला बदला सा दिखेगा. स्पीकर की कुर्सी पर बैठने वाले विजय कुमार सिन्हा आज नेता विरोधी दल की कमान संभालेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें विधानसभा में यह भूमिका दी है. 24 अगस्त को जब विधानसभा की कार्यवाही हुई थी तो विजय कुमार सिन्हा स्पीकर की कुर्सी पर बैठे थे, हालांकि अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. विपक्ष की बेंच पर वह बैठे भी, लेकिन उस वक्त उन्हें नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी नहीं मिली थी, लेकिन आज विजय सिन्हा विरोधी दल के नेता के तौर पर सदन में होंगे.