इलाज को लेकर हुई नयी शुरुआत, भागलपुर में अब ऑनलाइन हो रही मरीजों की जांच

कोरोना वायरस ने मरीज और डॉक्टर के बीच की दूरी को बढ़ा दिया था. भय से डॉक्टर पूरी सुरक्षा के साथ सामने आ रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2021 11:47 AM

भागलपुर. कोरोना वायरस ने मरीज और डॉक्टर के बीच की दूरी को बढ़ा दिया था. भय से डॉक्टर पूरी सुरक्षा के साथ सामने आ रहे थे.

इससे मरीज भी संतुष्ट नहीं हो रहे थे, तो डॉक्टर भी परेशान रहते थे. ऐसे में सेवानिवृत्त एक चिकित्सक ने ऑन लाइन इलाज की परंपरा जिले में आरंभ की.

जिले में अब तक मात्र यहीं एक चिकित्सक हैं, जो ऑन लाइन मरीज का इलाज कर रहे हैं. इनके पास मरीज को देखने का पूरा सेटअप है.

यह डॉक्टर इएनटी विभाग के पूर्व एचओडी डॉ एसपी सिंह. वह मरीज जो इलाज कराने इनके पास आते हैं वह सीधे क्लिनिक में पहुंचते हैं. इसके बाद उनका ऑन लाइन इलाज आरंभ होता है. डॉ सिंह कहते हैं इस सेवा से हमें ज्यादा आसानी हो रही है.

मरीज कान, नाक, गला की समस्या को लेकर आते हैं. हमारे क्लिनिक में आधुनिक मशीन लगी है, जिसमें कई तरह का कैमरा लगा है.

मरीज जिनके कान में परेशानी है उनके अंदर के भाग को हम कैमरे से आसानी से देख पाते हैं. आंख के मुकाबले हम बेहतर तरीके से यह काम कर सकते हैं, जिससे मरीज को बेहतर इलाज करने में सहायता मिलती है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version