पटना. सौर ऊर्जा की बढ़ती मांग से अब रोजगार के भी नये अवसर पैदा हो रहे हैं.इसे लेकर राज्य सरकार ने नयी पहल की है.
सभी सरकारी आइटीआइ में छात्र-छात्राओं को सोलर प्लेट लगाने की ट्रेनिंग दी जायेगी. इसको लेकर श्रम संसाधन ने नया ट्रेड शुरू करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर विभागीय प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं.
अगले दो से तीन माह में यह ट्रेड शुरू हो जायेगा और साथ ही दस नये ट्रेड भी शुरू होंगे. वहीं,राज्य सरकार ने भी सरकारी सभी भवनों में सोलर सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है, ताकि पारंपरिक रूप से अब तक हो रही बिजली की खपत कम हो.
विभाग ने पुराने ऐसे सभी ट्रेड को खत्म करने का निर्णय लिया है, जिसमें छात्रों की संख्या बहुत कम है. इन ट्रेड को खत्म कर नया ट्रेड लाया जायेगा, जो युवाओं को नौकरी देने में सहायक होगा . छात्रों का रूझान भी ट्रेड के प्रति अधिक होगा. पुराने ट्रेड में छात्रों की दिलचस्पी खत्म हो गयी है और अधिकतर में सीटें भी खाली रह जाती हैं.
ड्राफ्टमैन मेकैनिकल, सर्वेयर, फिटर, टर्नर, मेकैनस्टि ग्राइंडर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रिशियन एससीवीटी, वायरमैन, ड्राफ्टमैन सिविल, इलेक्ट्रो प्लास्टर, वायरलेस ऑपरेटर, मेकैनिक इंस्ट्रुमेंट, प्रोडक्शन एंड मैनुफैक्चरिंग, मैकेनिकल डीजल, प्लंबर, सीट मेटल, मोल्डर, मैकेनिशयन ट्रैक्टर, वेल्डर, कटिंग एंड सेविंग, स्टेनोग्राफी (अंग्रेजी), स्टेनोग्राफी (हिंदी) व प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर सहित अन्य ट्रेड है.
श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि आइटीआइ में सोलर प्लेट लगाने की ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके लिए जल्द ही नया ट्रेड खोला जायेगा, जिससे छात्रों को अधिक से अधिक रोजगार मिल पायेगा.
Posted by Ashish Jha