Railway News: हुबली-हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच चलेगी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए हुबली और हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी 20657/20658 चलेगी. यह ट्रेन हुबली से शु्क्रवार रात 11.50 बजे चलेगी और रविवार को सुबह 10.40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2022 9:33 AM

Railway News: उत्तर रेलवे ने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए हुबली और हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी 20657/20658 शुरू करने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 14 अक्टूबर से चलेगी. ट्रेन हुबली से शु्क्रवार रात 11.50 बजे और रविवार को सुबह 10.40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.

14 अक्टूबर से चलेगी ट्रेन

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि 20657 हुबली -हज़रत निज़ामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट 14 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को हुबली से रात्रि 11.50 बजे चलकर रविवार को पूर्वान्ह 10.40 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 20658 हज़रत निज़ामुद्दीन-हुबली साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार को हज़रत निज़ामुद्दीन से शाम 03.55 बजे चलकर मंगलवार को सुबह 04.00 बजे हुबली पहुंचेगी.

आगरा कैंट में रुकेगी ट्रेन

वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी मार्ग में गडग, बदामी, बगलकोट, बसावना बगवादी, विजयपुरा, सोलापुर, कुर्दुवादी, दौंड, अहमदनगर, कोपरगाँव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, रानी कमलापति, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर और आगरा छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Next Article

Exit mobile version