Bihar: जश्न के साथ हुआ न्यू ईयर का वेलकम, नयी उम्मीदों के साथ आज से नववर्ष की शुरुआत

Bihar News: साल 2023 का जश्न मनाने को लेकर युवा से लेकर बुजुर्ग समेत महिलाएं जुटी हैं. खासकर युवा-युवतियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. न्यू ईयर की गूंज रविवार को दिनभर गूंजती रही. वही लोग नये साल की बधाई फेसबुक, ट्वीटर और वाट्सएप पर शनिवार की रात से लेकर रविवार तक देते नजर आए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2023 4:03 PM

पटना. आज न्यू ईयर का वेलकम और साल 2023 का जश्न मनाने को लेकर युवा से लेकर बुजुर्ग समेत महिलाएं जुटी हैं. खासकर युवा-युवतियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. नये साल की तैयारी को ले होटल में भी तैयारी की गयी है. मंदिरों में भी पूजा-अर्चना करने को लेकर काफी भीड़ देखा जा रहा है. शहर के पिकनिक स्पॉट पर जश्न का माहौल है. वहीं पटना के दीघा घाट, गंगा पथ, चिड़ियाखाना, गंगा दियरा और पटना महावीर मंदिर से लेकर गंगा किनारे लोग नये साल का जश्न मनाने पहुंचे हुए है. नये साल की तैयारी में फूल बाजार भी गरम रहा. वही गंगा के उस पार भी लोगों की भीड़ जुटी रही. बता दें कि शनिवार की रात 12 बजते ही लोगों के मोबाइल की घंटियां घनघनाने लगी. लोग एक दूसरे को नये साल की बधाईयां देने लगे.

न्यू ईयर की गूंज

न्यू ईयर की गूंज रविवार को दिनभर गूंजती रही. वही लोग नये साल की बधाई फेसबुक, ट्वीटर और वाट्सएप पर शनिवार की रात से लेकर रविवार तक देते नजर आए. एक तरफ जहां नववर्ष का स्वागत किया जा रहा था. वहीं दूसरी तरफ वर्ष 2022 को बाय-बाय कहा जा रहा था. मध्य रात्रि से ही अपनों को नये साल की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. आतिशबाजी से शहर गूंज उठा. एक वर्ष में कई खट्टे-मिठे रंगों को देख चुके लोगों ने नये वर्ष के आगमन के साथ ही उसे भी भुला कर खुशियों के बीच जीवन का एक नया अंदाज शुरू किया. सबने उम्मींद जतायी है कि यह वर्ष सुख, शांति, समृद्धि के साथ प्रेम व भाइचारे को सबल बनायेगा.

Also Read: Bihar: नये साल 2023 में क्या लोग सुन पाएंगे छुक छुक की आवाज?, शिवहर के लोगों को रेल लाइन का इंतजार
नये साल को लेकर नशेड़ियों के खिलाफ चला जांच अभियान

बक्सर में नये साल में जश्न को लेकर बिहार में शराब पार्टी करने वालों के खिलाफ उत्पाद विभाग की पुलिस सख्त हो गई है. शराब और शराबियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पूरा उत्पाद विभाग सड़क पर उतर गया है. जहां उत्पाद पुलिस जवानों के साथ वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर जांच शुरू कर दिया. यूपी से आने वाले सभी लोगों की सघन जांच की जा रही है. साथ ही उन्हें शराब नहीं पीने को कहा जा रहा है. बताया जा रहा है कि नए साल के जश्न को लेकर बिहार के युवक यूपी में पार्टी करने जायेंगे. इसके बाद यूपी से शराब पीकर बक्सर आयेगे. शराब और शराबियों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की जा रही है. जवानों को सख्त निर्देश दिया गया कि किसी को बिना जांच किए नहीं छोड़ेंगे.

Next Article

Exit mobile version