New Year 2023: अगर आप बिहार के सीमांचल क्षेत्र में हैं तो नये साल में दार्जिलिंग की सैर का प्लान कर सकते हैं. यूं तो दार्जिलिंग हमेसा ही पर्यटकों को लुभाता है पर आप यहां टॉय ट्रेन का आनंद लेना बिल्कुल ना भूलें. पूर्वोत्तर सीमा रेल ने क्रिसमस और न्यू ईयर सीजन के दौरान दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) की टॉय ट्रेन सेवा के तहत चार स्पेशल जॉयराइड संचालित करने का निर्णय लिया है. जॉयराइड्स 22 दिसंबर, 2022 से 05 जनवरी, 2023 तक प्रतिदिन दार्जिलिंग और घुम के बीच दोनों दिशाओं से चलेगी.
पूर्वोतर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे के अनुसार ट्रेन संख्या 02551 (दार्जिलिंग – घुम – दार्जिलिंग) जॉयराइड स्पेशल, दार्जिलिंग से 09:20 बजे रवाना होगी और घुम 10:05 बजे पहुंचेगी. वापसी में, यह ट्रेन घुम से 10:25 बजे रवाना होगी और दार्जिलिंग 10:55 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 02552 (दार्जिलिंग- घुम- दार्जिलिंग) जॉयराइड स्पेशल, दार्जिलिंग से 11:25 बजे रवाना होगी और घुम 12:10 बजे पहुंचेगी. वापसी में, यह ट्रेन घुम से 12:30 बजे रवाना होगी और दार्जिलिंग 13:00 बजे पहुंचेगी.
Also Read: New Year 2023 : औरंगाबाद में उमगा की वादियों में लें नए साल का मजा, देखने के लिए हैं कई आकर्षक नजारे
ट्रेन संख्या 02553 (दार्जिलिंग- घुम- दार्जिलिंग) जॉयराइड स्पेशल, दार्जिलिंग से 13:25 बजे रवाना होगी और घुम 14:10 बजे पहुंचेगी. वापसी में, यह ट्रेन घुम से 14:35 बजे रवाना होगी और दार्जिलिंग 15:05 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 02554 (दार्जिलिंग – घुम – दार्जिलिंग) जॉयराइड स्पेशल दार्जिलिंग से 15:30 बजे रवाना होगी और घुम 16:15 बजे पहुंचेगी. वापसी में, यह ट्रेन घुम से 16:35 बजे रवाना होगी और दार्जिलिंग 17:05 बजे पहुंचेगी .
सभी जॉयराइड्स स्पेशल 03 फर्स्ट क्लास चेयरकार के संयोजन के साथ चलेंगी. प्रत्येक फर्स्ट क्लास चेयरकार कोच में 30 सीटें होंगी. इसके अलावा, शाम के वक्त पर्यटकों की सुविधा के लिए न्यू जलपाईगुड़ी और सुकना के बीच दोनों दिशाओं से एक स्पेशल डीजल सवारी ट्रेन संख्या 02555 चलायी जाएगी.
डीजल स्पेशल ट्रेन संख्या 02555 (न्यू जलपाईगुड़ी – सुकना – न्यू जलपाईगुड़ी) 23 दिसंबर, 2022 से 02 जनवरी, 2023 तक 8 ट्रिपों के लिए शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को दोनों दिशाओं से चलेगी. ट्रेन संख्या 02555 न्यू जलपाईगुड़ी से 17:00 बजे रवाना होगी और सुकना 18:10 बजे पहुंचेगी. वापसी में, यह ट्रेन सुकना से 18:30 बजे रवाना होगी और न्यू जलपाईगुड़ी 19:35 बजे पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन 02 फर्स्ट क्लास चेयरकार के संयोजन के साथ चलेगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan