23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year Celebration के लिए पटना से गोवा के फ्लाइट में बढ़ी भीड़, 10 हजार के पार पहुंचा किराया

New Year 2024 Destinations नए साल का जश्न मनाने आप अगर पटना छोड़कर किसी और शहर में जाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. नई और खूबसूरत मसलन मुम्बई और गोवा जैसे जगहों पर जाकर आप नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं तो यहां का विमान किराया 10 हजार के पार पहुंच गया है.

New Year 2024 Destinations नए साल का जश्न मनाने आप अगर पटना छोड़कर किसी और शहर में जाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. नई और खूबसूरत जगह मसलन मुम्बई और गोवा जैसे शहर में आप नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं तो यहां का किराया जानकर आप हैरान हो जायेंगे. यहां का पटना से किराया 10 हजार के पार पहुंच गया है. यह किराया ईयर इंड का है. ईयर इंड पर गोवा का किराया 10 हजार के पार और मुंबई और पुणे का नौ हजार के करीब विमान किराया पहुंच गया है. इसी तरह जयपुर का 5300 और कोलकाता का विमान किराया चार से पांच हजार के बीच पहुंच गया है.

Also Read: Bihar Weather Forecast: मौसम विभाग ने शीतलहरी को लेकर दिया बड़ा अपडेट, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

सामान्य से इन पांचों रूट में किराया लगभग दो गुना हो चुका है और अगले एक सप्ताह में इसके बढ़कर तीन से चार गुना तक होने की संभावना है. हवाई किराया वृद्धि की मूल वजह क्रिसमस की छुट्टियों और नये वर्ष को इंज्वाय करने के लिए इन जगहों पर जाने वाले लोगों की भीड़ है. पटना से बड़ी संख्या में लोग इन जगहों पर जा रहे हैं. गोवा, मुंबई और जयपुर पहले से भी लोगों के लिए क्रिसमस की छुट्टियां बिताने और नये साल को इंज्वाय करने के पसंदीदा डेस्टिनेशन रहे हैं. पटना से वहां की सीधी फ्लाइट होना भी लोगों को विंटर डेस्टिनेशन के रूप में उन्हें चुनने की बड़ी वजह है.

शहर-28 दिसंबर- 29 दिसंबर- 30 दिसंबर- 31 दिसंबर

गोवा (नार्थ) – 10868-10368-10115-8632

मुंबई-7289-8932-8901-7290

पुणे-8636-8636-9581-9468

जयपुर-5334-5334-5334-5334

कोलकाता-4205-5832-4572-4002

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें