29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया साल 2024: लखीसराय का बरियारपुर टाली झरना पिकनिक स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध, जानिए इस जगह की खासियत

New Year 2024: नये साल के आगमन को लेकर लोग जश्न की तैयारी कर रहे हैं. कई जगह है, जो पिकनिक स्पॉट के रुप में प्रसिद्ध है. लखीसराय का बरियारपुर टाली झरना को देखने के लिए दूर- दूर से लोग पहुंचते हैं.

रवि राज, पीरीबाजार. बिहार के लखीसराय के स्थानीय थाना क्षेत्र की बरियारपुर पंचायत अंतर्गत प्रकृति के उपहार भू- गर्भ जल स्रोत से पानी निकलना ही टाली झरना की पहचान है. जो पिकनिक स्पॉट के रूप में भी प्रसिद्ध है. ठंड के मौसम में लोग यहां पहाड़ की तराई से निकलने वाली गुनगुने पानी का आनंद उठाते हुए खुले वादियों में पिकनिक का आनंद उठाते हैं. वहीं आसपास के लोग प्रत्येक दिन यहां इसका मजा लेने आते हैं. बता दें कि छुट्टियों के दिनों में यह खास जगह है. लोगो का यह पिकनिक स्पॉट है. यहां छुट्टियों के दिनों में लोग अपने पूरे परिवार के साथ आते है. इस झरना के पानी में स्नान करते है, यही खाना बनाते है और पूरे परिवार के साथ बैठकर खाने का लुत्फ लेते है.

अपने आप में काफी खूबसूरत है टाली झरना

इस झरना के आसपास खुली जगह रहने की वजह से बच्चे यहां के मैदान में कोई क्रिकेट तो कोई बैडमिंटन का आनंद लेते नजर आते है. पहाड़ों की गोद में बसा यह टाली झरना अपने आप में काफी खूबसूरत है. लोग यहां स्नान करने, पहाड़ों का आनंद लेने के अलावे पिकनिक का आनंद लेने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ यहां आते है. यहां प्रकृति के उपहार का वृहत दृश्य देखने लोग अक्सर यहां आते रहते है. पर्यटन की भी यहां अपार संभावनाएं है. जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि की उपेक्षापूर्ण नीति के कारण इसका विकास नहीं हो सका है. अगर जिला प्रशासन चाहे तो टाली झरना काफी बेहतर हो सकता है. टाली झरना का पानी औषधीय गुणों से भरपूर है. पहाड़ की तराई से निकलता गुनगुना पानी लोगों को आकर्षित करता है.

Also Read: बिहार: लखीसराय के इस धाम में नए साल का मनाएं जश्न, खूबसूरत पहाड़ियों के बीच करें वर्ष 2024 का स्वागत
टाली झरना का पानी लेने के लिए दूर- दराज से आते हैं लोग

टाली का पानी इतना फेमस है कि दूर- दराज से जो लोग आते है वे बोतलों में भरकर पानी ले जाते हैं. इतना ही नहीं यहां के स्थानीय लोग मिनरल वाटर का कम, लेकिन टाली के पानी का ज्यादा उपयोग करते है. बता दें कि यहां का पानी औषधीय गुणों से भरा भी है. किसी भी तरह का अनपचा जैसा खाना खा लिये तो इस पानी के पीने के आधे घंटे के अंदर सब पच जायेगा. इतनी ताकत है इस पानी में. आज तक लोगों को यह पता नहीं चल पाया है कि यह पानी कहां से निकलता है. यह पानी वर्षों से निकलता आ रहा है. जो कभी बंद नहीं हुआ है. साथ ही मौसम के हिसाब से पानी का भी मिजाज बदलता रहता है.

Also Read: PHOTOS: बिहार के लखीसराय में हैं तो ‘अमरासनी’ घूम आइए, पहाड़- झरनों के बीच मनाइए न्यू ईयर का जश्न..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें