Patna: पटनाइट्स ने नये वर्ष की शुरुआत मंदिरों में भगवान की आराधना के साथ की. नववर्ष के पहले दिन महावीर मंदिर सहित राजधानी के सभी मंदिरों में भक्त उमड़ पड़े. सुबह में ठंड के बावजूद मंदिरों में श्रद्धा की कतार लगी रही. हजारों भक्तों ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. इसके बाद बड़ों का आशीर्वाद लेकर नववर्ष की एक दूसरे को बधाई दी और फिर अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ न्यू इयर को सेलिब्रेट किया.
वर्किंग डे होने के बावजूद उमड़ी भीड़
नये साल 2025 के जश्न में पूरी राजधानी डूबी रही. बुधवार को वर्किंग डे होने के बावजूद मंदिर से लेकर चर्च और पार्क से लेकर जू, बिहार म्यूजियम, साइंस सेंटर, गोलघर, दीघा घाट हर जगह भीड़ नजर आयी. हैप्पी न्यू ईयर से शहर गूंज उठा. पिकनिक और पार्टी मनाने के साथ-साथ नाचते-गाते लोगों ने 2025 का वेलकम किया. सुबह से ही मंदिर और पार्कों में भीड़ उमड़ने लगी. लोगों ने दिनभर मस्ती की. परिजनों और दोस्तों संग हर पल को इंजॉय किया और मोबाइल के कैमरे से उसे कैद किया. नववर्ष के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए पार्क व मंदिर प्रबंधकों ने विशेष तैयारी की थी. सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान भी सजग दिखे.
महावीर मंदिर: दो लाख ने किया दर्शन, 21 हजार किलो नैवेद्यम की हुई बिक्री
महावीर मंदिर में बुधवार को बड़ी संख्या में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. कड़ाके की ठंड के बावजूद अहले सुबह से ही मंदिर में जाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. कुछ घंटों में महिला और पुरुष भक्तों की अलग-अलग पंक्तियां जीपीओ गोलंबर से आगे बढ़ते हुए वीर कुंवर सिंह पार्क तक जा पहुंचीं. सुबह 5:15 बजे हनुमान जी के दोनों विग्रहों और राम दरबार वाले गर्भगृह का पट खुलते ही भक्तों के दर्शन और प्रसाद चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ, जो रात्रि 11 बजे पट बंद होने तक जारी रहा. भक्तों की कुल संख्या दो लाख से अधिक होने का अनुमान है. मंदिर परिसर और उसके बाहर जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे गूंजते रहे. भक्तों को महावीर मंदिर का पुनर्निर्माण कर इसे परोपकार से जोड़ने वाले आचार्य किशोर कुणाल की कमी खली. मंदिर प्रांगण में पंक्तियों में लगे भक्तों के लिए बड़ा एलइडी स्क्रीन लगाया गया था. पहली जनवरी को लगभग साढ़े 12 हजार किलो नैवेद्यम की बिक्री हुई. अधीक्षक के सुधाकरन ने बताया कि मंदिर के प्रवेश द्वार के समीप नैवेद्यम के 10 काउंटर लगाये गये थे.
पंचरूपी हनुमान मंदिर : नववर्ष पर उमड़ी भक्तों की भीड़
राजवंशी नगर पंचरूपी हनुमान मंदिर में नव वर्ष के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी का दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना की. इस मौके पर मंदिर में भक्तों की भीड़ देर शाम तक देखी गयी और वीर को नियंत्रित करने में मंदिर प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मंदिर में जहां पुरुष भक्तों की कतार ललित भवन तक वहीं महिला भक्तों की कतार नवीन सिन्हा पार्क तक देखी गयी. मंदिर में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग से प्रवेश द्वारों विकास द्वारा की व्यवस्था की गयी थी. नववर्ष के मौके पर मंदिर परिसर स्थित नैवेद्यम काउंटर से लगभग 10 क्विंटल नैवेद्यम की बिक्री हुई. इस मौके पर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन, सचिव अतुल कुमार सिन्हा,भगवान राम,आलोक कुमार, प्रेम कुमार, संजय सिंह, राज किशोर सिंह, ओम प्रकाश शर्मा ,पुजारी सुरेंद्र दुबे ,शिवाकांत झा, अजय झा ,राजेश झा, धीरज दुबे ,बिरजू मिश्रा, रामबली प्रसाद, सुनील कुमार, सोनू सहित आसपास के कई स्वयंसेवकों ने अपनी सेवा देकर मंदिर में भक्तों का सहयोग किया.
इस्कॉन मंदिर : तीन लाख भक्तों ने किया ठाकुर जी का दर्शन
इस्कॉन मंदिर पटना में बांके बिहारी के दर्शन के भक्तों का तांता लगा रहा. नववर्ष के मौके पर आने वाले भक्तों के लिए मंदिर सुबह सात बजे ही खोल दिया गया था, जो रात 10 बजे तक खुला रहा. मंदिर आने वाले युवक-युवती सेल्फी लेने के लिए काफी उत्साहित नजर आये. देर शाम तो मंदिर परिसर में इतनी भीड़ हो गयी थी कि कुछ देर के लिए प्रवेश द्वार को बंद करना पड़ा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किये गये थे. रात दस बजे तक तीन लाख भक्तों ने बांके बिहारी जी का दर्शन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया.
गिरजाघरों में भी हुई विशेष प्रार्थना
नववर्ष पर सुबह गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. कुर्जी चर्च, फातिमा की माता चर्च (फुलवारीशरीफ) और संत जोसेफ चर्च (अशोक राज पथ) में देर रात तक लोग प्रभु यीशु और माता मरियम के पास अपनी मन्नत को पूरी करने को लेकर पहुंचते रहे और मोमबत्ती जलायी.
पटना जू : 35,360 लोगों ने जू में किया विजिट
पटना जू में सुबह सात बजे से ही लोग अंदर जाने का इंतजार करते दिखे. गेट नंबर के एक के पास बने टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मेन एंट्रेंस के पास प्रशासन की ओर से निगरानी की गयी. अंदर 300 स्टाफ के साथ 101 एक्स्ट्रा स्टाफ की ड्यूटी लगायी गयी थी. सोविनियर शॉप के पास एंबुलेंस की व्यवस्था थी. झील के पास जू कर्मियों की सख्ती देखने को मिली. गुलाब गार्डन व जानवरों को देखकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे. बुधवार को वर्किंग डे होने के बावजूद कुल 35360 लोगों ने जू विजिट किया.
इको पार्क : बच्चों संग बड़ों ने भी की मस्ती
इको पार्क में नये वर्ष पर हर उम्र के लोगों ने एन्जॉय किया. ठंड होने के बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं दिखा. पार्क में 230 स्टाफ एक्सट्रा ड्यूटी पर लगाये गये थे. यहां सीसीटीवी के जरिये लोगों पर नजर रखी गयी. इस दौरान 11 से ज्यादा बच्चे अपने परिवार से बिछड़ गये, फिर सभी को सही-सलामत परिजनों को सौंप दिया गया. इस दिन तीनों गेट खोले गये और कर्मियों की ओर से लगातार लोगों पर नजर रखी गयी. नये साल पर बोटिंग और गुलाब गार्डन को बंद रखा गया था. यहां कुल 27656 लोगों ने किया विजिट.
किस पार्क में कितने विजिटर्स पहुंचे
पार्क | व्यस्क | शिशु | कुल |
पटना जू | 30180 | 5180 | 35360 |
इको पार्क | 22301 | 5355 | 27656 |
हार्डिंग पार्क | 3300 | 1413 | 4713 |
नवीन सिन्हा पार्क | 1843 | 607 | 2450 |
पुनाईचक पार्क | 664 | 371 | 1035 |
एसके पुरी पार्क | 1752 | 266 | 2018 |
एसके नगर पार्क | 882 | 0 | 882 |
भंवर पोखर पार्क | 365 | 0 | 365 |
पुलिस कॉलोनी सी1 | 500 | 0 | 500 |
पुलिस कॉलोनी सी2 | 1161 | 0 | 1161 |
एजी कॉलोनी पार्क | 768 | 0 | 768 |
सीआइडी कॉलोनी पार्क | 106 | 0 | 106 |
पाटलिपुत्र पार्क | 336 | 0 | 336 |
बिहार म्यूजियम : साल के पहले दिन 6700 लोग पहुंचे
साल के पहले दिन बुधवार को बिहार संग्रहालय में 6700 लोग पहुंचे. लोगों की सुविधा के लिए संग्रहालय में छह टिकट काउंटर खोले गये थे. आम दिनों के मुकाबले नववर्ष के अवसर पर चार अधिक टिकट काउंटर बनाये गये थे. नये साल पर संग्रहालय घूमने आये लोगों ने विभिन्न दीर्घाओं का भ्रमण किया. इसके साथ ही बच्चों ने म्यूजियम में बने किड्स जोन में लगे कीओस्क की मदद से इतिहास के विभिन्न पहलुओं को समझने का प्रयास किया. लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए संग्रहालय में 40 सुरक्षाकर्मी और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी थी. साल के पहले दिन बिहार संग्रहालय में 6 लाख 20 हजार रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ.