New year celebration 2023 : संभल कर मनाएं नए साल का जश्न, आप पर है 3500 पुलिस कर्मियों की पैनी नजर
शराब के कारोबार पर 80 अंतरराज्जीय व जिला चेकपोस्टों पर सैप, होमगार्ड व उत्पाद सिपाहियों समेत 3500 से अधिक उत्पाद विभाग के कर्मी तैनात हैं.
नये साल (Happy new year 2023) के जश्न में शराब की खपत बढ़ने की आशंका को देखते हुए शराब के धंधेबाजों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है. इसके लिए चेक पोस्टों से लेकर स्थानीय उत्पाद व जिला पुलिस को अलर्ट किया गया है. मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि शराब के कारोबार पर 80 अंतरराज्जीय व जिला चेकपोस्टों के माध्यम से कड़ी नजर रखी जा रही है. उत्तर प्रदेश, झारखंड, बंगाल जैसे राज्याें की सीमाओं पर बने चेकपोस्ट पर सैप, होमगार्ड व उत्पाद सिपाहियों समेत 3500 से अधिक उत्पाद विभाग के कर्मी तैनात हैं. इसके लिए अलावा जिला पुलिस की ओर से भी अलग-अलग जगहों पर चेकिंग की जा रही है.
दिसंबर में 34 हजार 781 गिरफ्तारी
उत्पाद आयुक्त ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध चल रही कार्रवाई के दौरान सिर्फ दिसंबर माह में 24 तारीख तक पुलिस और उत्पाद टीम की ओर से एक लाख से अधिक छापेमारी की गयी है. इस दौरान कुल 34 हजार 781 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें उत्पाद टीम ने 18,803 और पुलिस ने 15,978 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान दो लाख 88 हजार 154 लीटर देसी व विदेशी शराब जब्त की गयी. होम डिलीवरी करने वाले 690 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
चार माह में 94 प्रतिशत सजा दर
उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर तक एक लाख 44 हजार 168 ट्रायल शुरू किया जा चुका है, जिसमें 98 हजार 582 ट्रायल पूरे हो चुके हैं. इनमें 97 हजार 596 व्यक्तियों को सजा दी गयी है. पिछले चार माह में सजा दर 94 प्रतिशत रहा है. एक मई से 23 दिसंबर तक 93 हजार 690 व्यक्तियों को सजा दी गयी है. इनमें 104 को पांच वर्ष, छह को छह वर्ष, 15 को सात वर्ष और 29 को दस वर्ष की सजा दी गयी है. एक अप्रैल से अब तक दोबारा शराब पीने के अपराध में 1299 अभियुक्तों को पकड़ा गया है.