Patna: सत्यदेव सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मनाया गया नए साल का जश्न, पिछले साल की उपलब्धियों के लिए कर्मियों को किया गया सम्मानित 

Patna: आशियाना - दीघा रोड के मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित सत्यदेव सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में नववर्ष के अवसर पर एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2025 3:12 PM

आशियाना – दीघा रोड के मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित सत्यदेव सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में नववर्ष के अवसर पर एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर एवं चिकित्साकर्मियो को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन और हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. अमृता ने उन्हें शॉल देकर सम्मानित किया.

डॉ. कुमार राजेश रंजन

सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए महत्वपूर्ण रहा साल 2024

इस  मौके पर डॉ. कुमार राजेश रंजन ने कहा कि सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए साल 2024 काफी महत्वपूर्ण रहा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई तरह के सम्मान भी प्राप्त हुए. साल भर में 2 हजार से अधिक सर्जरी हुई, जिसमें आयुष्मान सहित विभिन्न श्रेणियों में मरीजों का सफल इलाज किया गया. उन्होंने कहा कि यह हमारी टीम कार्य का फल है, जिसकी वजह से साल भर में इतना अच्छा कर पाए. आगे भी इसी तरह हमलोग अपना योगदान देते रहेंगे. 

सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल को मिला हॉस्पिटल ऑफ द ईयर का खिताब

वहीं इकोनॉमिक्स टाइम्स के द्वारा यूरोलॉजी के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सत्यदेव सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल को हॉस्पिटल ऑफ द ईयर, ईस्ट रीजन का खिताब दिया गया. निदेशक डॉ अमृता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इकोनॉमिक्स टाइम्स ने डॉ. कुमार राजेश रंजन को यूरोलॉजिस्ट ऑफ द ईयर टाइटल से सम्मानित किया है. यह भी बड़ी उपलब्धि है. यह दूसरी बार है जब इकोनॉमिक्स टाइम्स ने हॉस्पिटल और डॉ राजेश रंजन को सम्मानित किया है. 

सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ स्कीम से इलाज शुरू

डॉ. अमृता  ने आगे बताया कि 2024 से हॉस्पिटल में सीजीएचएस (सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ स्कीम) से जुड़े मरीजों का भी इलाज शुरू हो गया है. सीजीएचएस कार्ड धारक मरीज मुफ्त में इलाज करा सकेंगे. इस अवसर पर डॉ पंकज हंस, डॉ वीके शर्मा, डॉ. शीर्षिज, डॉ अभिमन्यु, डॉ विपिन, डॉ अमित सहित आए अन्य डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं. 

Next Article

Exit mobile version