17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 दिसंबर की रात वेस्टर्न गानों पर झूमेगा पटना, नए साल के जश्न के साथ मिलेगा अवॉर्ड जीतने का भी मौका

31 दिसंबर की रात को पटनावासी विभिन्न होटलों और क्लबों में गीत-संगीत, डीजे नाइट, डांस और लजीज देशी-विदेशी व्यंजनों का लुत्फ उठाकर नए साल का जश्न मना सकते हैं. इसे लेकर एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, जहां कपल्स, स्टैग और बच्चों के लिए अलग-अलग चार्ज रखा गया है. आइए जानते हैं कहां क्या होगा खास.

New Year Celebration In Patna: क्रिसमस के बाद राजधानी पटना में अब नए साल के जश्न की तैयारी जारी है. वर्ष 2023 की विदाई और 2024 के आगमन को लेकर शहर के कई होटल, पार्क, जू और रेस्टोरेंट में खास तैयारी की जा रही है. 31 दिसंबर की रात पटना वासी विभिन्न होटलों और क्लबों में गीत-संगीत, डीजे नाइट, नृत्य और लजीज देशी- विदेशी व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए नए साल का जश्न मना सकते हैं. इसे लेकर कई जगहों पर एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जहां कपल, स्टैग और बच्चों के लिए अलग-अलग चार्ज रखे गये हैं. कहां क्या होगा खास, आइए जानते हैं.

होटल पाटलिपुत्रा एक्सोटिका में मिलेगा अवार्ड जीतने का भी मौका

होटल पाटलिपुत्रा एक्सोटिका में न्यू ईयर सेलिब्रेशन डीजे नाइट का आयोजन किया जा रहा है. इस डीजे नाइट की शाम को बॉलीवुड हॉलीवुड स्टाइल में मस्ती के साथ-साथ बच्चों के लिए बेहद खास कार्यक्रम भी होंगे. इसके अलावा नए साल की पूर्व संध्या पर यहां की सबसे खास बात ये है कि ये एक पारिवारिक पार्टी होने वाली है जिसमें मौज-मस्ती और उत्साह के साथ-साथ अवॉर्ड जीतने का भी मौका मिलेगा.

यहां नृत्य प्रतियोगिता में बेहतरीन डांस करने वाली जोड़ी को पाटलिपुत्र एक्सोटिका पुरस्कार दिया जाएगा. इस पार्टी में एक लकी ड्रा भी होगा जिसमें भाग्यशाली लोग इनाम जीत सकेंगे. इसमें भाग लेने के लिए पटनावासियों को अपनी बचत से ही खर्च करना होगा. इस बार कपल्स के लिए एंट्री चार्ज सिर्फ 1,999 रुपये है, जबकि सिंगल्स के लिए 1,499 रुपये और 5 साल से ऊपर के बच्चों के लिए 5,99 रुपये है. एंट्री पास होटल काउंटर पर मिलेंगे.

होटल गार्गी ग्रैंड में वेस्टर्न डांस पर झूमेंगे शहरवासी

एग्जीबिशन रोड स्थित होटल गार्गी ग्रैंड में शहर वासियों के लिए नृत्य, संगीत और व्यंजन की खास तैयारी की गयी है. होटल में 31 दिसंबर को नए साल के जश्न में चार चांद लगाने के लिए देश के छह अलग-अलग देशों के प्रमुख व्यंजन शहर वासियों के बीच परोसे जायेंगे. लोग यहां वेस्टर्न और बेली डांस का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

सूफी गीतों के शौकीन के लिए शाम ए गजल का भी आयोजन किया गया है. जबकि भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री यामिनी सिंह भी नृत्य-संगीत की प्रस्तुति देंगी. इंडियाज गॉट टैलेंट के प्रतिभागी भी बॉलीवुड गीतों पर ठुमके लगायेंगे. होटल में 31 दिसंबर को 4,999 रुपये में कंपल एंट्री दी जायेगी. जबकि सिंगल्स के लिए 2,999 रुपये. वहीं बच्चों के लिए 1,499 रुपये एंट्री फी है. बच्चों के लिए होटल में किड्स एक्टिविटी की व्यवस्था है.

होटल एवीआर में पहली बार फीमेल डीजे की धुन पर थिरकेंगे लोग

बेली रोड स्थित होटल एवीआर के एफएनबी मैनेजर कुंदन कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर की रात काफी कुछ स्पेशल होने वाला है. होटल में नये साल की सेलिब्रेशन की तैयारियां चल रही हैं. इस बार 31 दिसंबर की रात स्पेशल फीमेल डीजे पटनाइट्स को अपनी धुन पर झुमायेंगी. इसके लिए रायपुर से अंजली और उनकी टीम आने वाली हैं.

वहीं पश्चिम बंगाल से डांस ग्रुप अपना जलवा बिखेरेगा. होटल परिसर में स्पेशल सेल्फी जोन भी बनाये जायेंगे. अनलिमिटेड गाला डाइन इन के साथ 50 वैरायटी का मल्टी कुजीज शामिल किया जायेगा. यहां एंट्री फीस 999 से शुरू है.

Also Read: न्यू ईयर पार्टी के लिए यूपी-पंजाब-हरियाणा से शराब भेजे जा रहे बिहार, करोड़ों के खेप को जब्त कर चुकी पुलिस

होटल मौर्या में लाइव म्यूजिक की प्रस्तुति देंगे कलाकार

31 दिसंबर की रात होटल मौर्या में भी कई आयोजन होंगे, जिसे लेकर होटल प्रबंधक की ओर से खास तैयारी चल रही है. यहां खाने पीने के साथ मनोरंजन के लिए कई व्यवस्था होगी.

Also Read: New Year Eve में घर पर बनाएं ये स्वादिष्ट स्नैक्स, कम खर्च में पार्टी में लगेगा चार चांद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें