नये साल का जश्न: पटना से दिल्ली, मुंबई, गोवा व पुरी की ट्रेनें फुल, कई में वेटिंग
पटना से खुलने वाली तेजस राजधानी, पाटलिपुत्र एलटीटी, पटना पुरी, पटना वास्को द गामा एक्सप्रेस में फुल ऑक्यूपेंसी है और वेटिंग 100 के पार पहुंच गयी है.
नये साल का जश्न मनाने के लिए लोग ऐतिहासिक व पर्यटन स्थल पर जाने की तैयारी में हैं. इसे देखते हुए ट्रेनों में भी पर्यटकों की चहल-पहल बढ़ गयी है. पर्यटक ट्रेन में सफर कर दिल्ली, मुंबई, गोवा, पुरी और चंडीगढ़ होते हुए शिमला पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं. यही वजह है कि पटना से खुलने वाली तेजस राजधानी, पाटलिपुत्र एलटीटी, पटना पुरी, पटना वास्को द गामा एक्सप्रेस में फुल ऑक्यूपेंसी है और वेटिंग 100 के पार पहुंच गयी है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक नये साल के मौके पर पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. नववर्ष के समय अच्छा बिजनेस होता है. ट्रेन में 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक फुल ऑक्यूपेंसी है. ट्रेन में एडवांस बुकिंग चल रही है.
Also Read: New Year Celebration के लिए पटना से गोवा के फ्लाइट में बढ़ी भीड़, 10 हजार के पार पहुंचा किराया
किस ट्रेन में कितनी वेटिंग
दिल्ली : ट्रेन नंबर 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस : 25 दिसंबर को स्लीपर क्लास में 110, 26 को 71, 27 को 60, 28 को 62 और 29 दिसंबर को 52 वेटिंग है. जबकि इसी ट्रेन के 3 एसी में 25 दिसंबर को 61, 26 को 49, 27 को 54, 28 को 48 और 29 दिसंबर को 32 वेटिंग है.
दिल्ली : ट्रेन नंबर 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस : 25 दिसंबर को स्लीपर क्लास में 51 वेटिंग, 26 को 43, 27 को 26, 28 को 20 और 29 दिसंबर को 9 वेटिंग है. जबकि 3 एसी में 25 दिसंबर को 23, 26 को 9, 27 को आरएसी 20 है.
दिल्ली : ट्रेन नंबर 12309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस : 25 दिसंबर को 41 वेटिंग, 26 को आरएससी 6 है.
मुंबई : ट्रेन नंबर 12142 पाटलिपुत्र एलटीटी एक्सप्रेस : 25 दिसंबर को स्लीपर में 91, 26 को 61, 27 को 65, 28 को 50 और 29 दिसंबर को 43 वेटिंग है. जबकि 3 एसी में 25 दिसंबर को 37, 26 को 31, 27 को 37, 28 को 29 और 29 दिसंबर को 39 वेटिंग है.
गोवा : ट्रेन नंबर 12742 वास्को द गामा एक्सप्रेस : 23 दिसंबर को स्लीपर में 145 और 3 एसी में 67 वेटिंग है.
ओडिशा : ट्रेन नंबर 18450 पटना पुरी एक्सप्रेस : 27 दिसंबर को स्लीपर में 81 और 3 एसी में 76 वेटिंग है.