Bihar Weather: कड़ाके की सर्दी के साथ हुआ नए साल का आगाज, घूमने जाने से पहले जानें मौसम का हाल
Bihar Weather: आपदा प्रबंधन विभाग बिहार ने शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया है. उन्होंने लोगों से बिना वजह घर से न निकलने की अपील की है.
Bihar Weather: सुबह की पहली रोशनी के साथ ही नए साल का आगाज हो गया है. नया साल अपने साथ कड़ाके की सर्दी भी लेकर आया है. ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाइए और बाहर जाने से पहले मौसम की पूरी जानकारी लेकर जाइए. मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक साल का आगाज कड़ाके की ठंड और कोहरे के साथ होगा. बुधवार सुबह मौसम सर्द रहेगा. प्रदेश में अधिकतम तापमान 23 वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फबारी ने बिहार में बढ़ाई ठंड
उत्तराखंड, हिमाचल सहित देश के पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फबारी का असर बिहार पर भी पड़ा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम हिमालय और उसके आस पास के मैदानी क्षेत्रों को प्रभावित कर रहा है.
बिहार में शीतलहर का अलर्ट जारी
आपदा प्रबंधन विभाग बिहार ने शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया है. उन्होंने लोगों से बिना वजह घर से न निकलने की अपील की है. बिहार के मौसम में बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव उत्तर पश्चिमी भारत पर पड़ेगा. इसके साथ ही पूर्वी बांग्लादेश और उत्तरी पंजाब के पास एक चक्रवाती परिसंचरण भी बना है. पूर्वी-पश्चिमी हवाओं के निचले वायुमंडल में मिलने से बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तापमान में भी आएगी गिरावट
पटना मौसम विभाग के अनुसार 1 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमाचल क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है. इसके बाद एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ 3 जनवरी से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा.