9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना पहुंचे नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, एयरपोर्ट पर दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर

Patna: बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार दोपहर 3.30 बजे पटना पहुंचे. यहां डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के नेतृत्व में कई नेताओं ने उनका स्वागत किया.

बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार दोपहर 3.30 बजे पटना पहुंचे. उनके पटना पहुंचने पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के नेतृत्व में नेताओं ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट पर ही नए राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह बिहार के इतिहास को जानते है और उसका उनके जीवन पर गहरा असर है.

आरिफ मोहम्मद खान
आरिफ मोहम्मद खान

बिहार की गौरवशाली परंपरा के अनुसार काम करूंगा: आरिफ मोहम्मद खान

मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि अच्छी तरह से जानते हैं कि बिहार का क्या गौरवशाली इतिहास रहा है और भारतीय संस्कृति, भारतीय इतिहास में बिहार का क्या योगदान है, उसके नाते इस दायित्व का महत्व है उसको देखते हुए पूरी कोशिश करूंगा कि यहां कि जो गौरवशाली परंपराएं हैं, जो ऐतिहासिक धरोहर है उसके अनुरूप यहां पर अपने दायित्व का निर्वहन कर सकूं.

2024 12 30T161452.394
पटना पहुंचे नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, एयरपोर्ट पर दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर 3

सम्राट चौधरी के नेतृत्व में नेताओं ने किया स्वागत

आरिफ मोहम्मद खान के पटना पहुंचने पर कर नंदकिशोर यादव, सभापति अवधेश नारायण सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के अलावे नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. बता दें कि 24 दिसंबर को केंद्र सरकार ने बिहार सहित कई राज्यों के राज्यपाल को बदल दिया था. केरल के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया था. वहीं बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को केरल का गवर्नर नियुक्त किया गया था.

इसे भी पढ़ें: यूं ही नहीं केरल से बिहार लाए गए आरिफ मोहम्मद खान, ट्रांसफर के पीछे हैं सीक्रेट प्लान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें