13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई में नव निर्वाचित मुखिया की हत्या, गुस्साये लोगों ने फूंक दी पुलिस की दो गाड़ियां

अलीगंज प्रखंड के दरखा पंचायत नव निर्वाचित मुखिया जय प्रकाश प्रसाद उर्फ प्रकाश महतो की शुक्रवार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से गुस्साएं लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया.

जमुई. अलीगंज प्रखंड के दरखा पंचायत नव निर्वाचित मुखिया जय प्रकाश प्रसाद उर्फ प्रकाश महतो की शुक्रवार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से गुस्साएं लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया.

आक्रोशित लोगों में गुस्सा इतना था कि पुलिस की दो गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. घटना लछुआड़ा थाना क्षेत्र के दरखा मोड़ की है. जहां प्रकाश महतो की सरेआम अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

बताया जाता है कि अपराधियों ने मुखिया को तीन-चार गोलियां मारी है. सीना, कमर, पेट और जांघ में गोली मारी गयी है. गोली लगने के कारण जय प्रकाश महतो लहुलूहान होकर घटनास्थल पर ही गिर पड़े. स्थिति नाजुक होता देख आनन-फानन में उन्हें नवादा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मौत की सूचना मिलने के बाद मुखिया के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित लोग बालडा मोड के पास हाईवे को जामकर दिया. इतना ही नहीं पुलिस की दो गाड़ियों को फूंक दिया. आग के हवाले की गई गाड़ियों में एक बोलेरो और एक जिप्सी शामिल है. इसकी पुष्टि एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने की है.

पुलिस की गाड़ी फूंके जाने के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर कैंप कर रही है. लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस की ओर से आधा दर्जन राउंड फायरिंग की गयी है. बावजूद गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें