झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश मित्तल द्वारा चुनाव में विजय दिलाने के लिए अपनी चुनावी टीम का धन्यवाद करने के लिए एक बैठक बुलायी गयी. इस बैठक का उद्देश्य युवा शक्ति एवं नारी शक्ति को आगे आने वाले कार्यकाल के लिए प्रेरित भी करना था. बैठक की शुरुआत विवेक चौधरी ने मुकेश मित्तल को इस चुनाव में जीत की बधाई के साथ की. साथ ही उन्होंने सारे कोर टीम की भी भरपूर प्रशंसा की जिन्होंने मित्तल का चुनाव में पूरी निष्ठा के साथ सहयोग किया और दिन-रात बस हर तरीके से अपने को एक लक्ष्य के लिए झोंक दिया.
बैठक में सभी सदस्यों ने पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर मुकेश मित्तल का सम्मान किया. इसके बाद चौधरी जी ने सभी से आग्रह किया कि वे लोग अपना मंतव्य प्रस्तुत करें, साथ ही समाज उत्थान एवं मारवाड़ी सम्मेलन को भी आगे बढ़ने हेतु अपने सुझाव प्रस्तुत करने की भी उन्होंने विनती की. सभी सदस्यों ने मुकेश जी को शुभकामनायें दी और फिर अपनी बातें रखी.
बैठक में सदस्यों ने सुझाव दिए कि समाज को एक फण्ड बनाना चाहिए और उस फण्ड का उद्देश्य होगा पढाई, दवाई एवं सगाई. समय-समय पर समाज के ज़रूरत मंद लोगों को पैसे की आवश्यकता आ पड़ती है पर समर्थ ना हो पाने के कारण वे अपने हितों का ध्यान नहीं रख पाते हैं और इस कारण अगर हम समाज के तरफ से ऐसे फण्ड की स्थापना करते हैं तो ज़रूरत पड़ने पर हम इस फण्ड का प्रयोग कर सकते हैं जिससे कि समाज के जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सकेगी. इसके साथ ही मारवाड़ी सम्मेलन की सदस्यता बढ़ाने हेतु ठोस प्रयास करने का भी सुझाव दिया गया.
बैठक में एक सदस्य ने सुझाव दिया कि मारवाड़ी सम्मेलन को समाज के लड़के और लड़कियों के विवाह संबंधित समस्याओं को भी गंभीरता से लेते हुए एक एप बनाना चाहिए जहां आसानी से वर वधु खोजा जा सके. साथ ही उन्होंने आज समाज में बढ़ रहे तलाक की घटनाओं की ओर भी सब का ध्यान आकर्षित किया जिसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है.
मुकेश मित्तल ने चुनावी टीम के सारे सदस्यों को धन्यवाद देते हुए बताया कि वो इन सभी सुझावों और मुद्दों को सिरे से उठाएंगे और अपनी कार्य योजना से भी सब को अवगत कराते हुए उन्होंने टीम वर्क की बात कही एवं ईमानदारी पूर्वक समाज हित में कार्य करने का वचन दिया. मित्तल ने अपने सभी साथियों को एक गुलाब का फूल देकर उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका सम्मान किया एवं सभी से अपना सहयोग बनाये रखने की अपील भी की.