विधायक आवास आवंटन में नवनिर्वाचित महिला सदस्यों को मिलेगी प्राथमिकता, अब तक केवल 63 विधायकों को मिला आवास
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि नवनिर्वाचित महिला विधायकों को आवास आवंटन में प्राथमिकता मिलेगी.
पटना. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि नवनिर्वाचित महिला विधायकों को आवास आवंटन में प्राथमिकता मिलेगी. वहीं, पूर्व विधायकों से आवास खाली करने के लिए विधानसभा सचिवालय ने कहा है, जिससे कि नये विधायकों को सत्र के पहले आवास आवंटित किया जा सके.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि आवास का आवंटन मंत्री, मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल, उपमुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल, मुख्य सचेतक विरोधी दल और सचेतक बिहार विधानसभा को सेंट्रल पुल से किया जायेगा.
आवास मिलते ही नये विधायकों को आवंटन किया जायेगा
बिहार विधान परिषद और भवन निर्माण विभाग से आवास मिलते ही नये विधायकों को आवास का आवंटन किया जायेगा.
अब तक विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा द्वारा 17वीं बिहार विधानसभा के दो और दो टर्म से ऊपर तक (9 टर्म तक) के निर्वाचित 63 विधायकों को आवास का आवंटन किया गया है.
यह आवंटन उन्हें प्रभार ग्रहण करने की तिथि से नियमानुसार तय किराया पर अस्थायी रूप से 31 जनवरी को कर दिया गया है. इससे पहले 43 विधायकों के बीच आवास का आवंटन किया गया है.
Posted by Ashish Jha