बिहार के छह जिलों में मिले कोरोना के नये संक्रमित, पटना जिले में 32 हजार ने लिया टीका
कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को राज्य के छह जिलों में सात नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इनमें दो नये संक्रमित गोपालगंज जिले में पाये गये जबकि भोजपुर, कटिहार, मधुबनी, पटना और पूर्णिया जिले में एक-एक नये संक्रमित पाये गये.
पटना . कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को राज्य के छह जिलों में सात नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इनमें दो नये संक्रमित गोपालगंज जिले में पाये गये जबकि भोजपुर, कटिहार, मधुबनी, पटना और पूर्णिया जिले में एक-एक नये संक्रमित पाये गये.
कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य भर में कुल 128964 सैंपलों की जांच की गयी. अब राज्य का रिकवरी रेट 98.65 प्रतिशत रह गया है. इस दौरान राज्य में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी.
इधर राज्य में सोमवार को सात लाख 98 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका दिया गया. राज्य के जिन जिलों में सर्वाधिक टीकाकरण किया गया उनमें समस्तीपुर में 51573, वैशाली में 47837, मधुबनी में 42942 को टीका दिया गया.
पटना जिले में 32 हजार ने लिया टीका
पटना में जिले में सोमवार को कुल 31,990 में लोगों ने कोविड वैक्सीन विभिन्न सेंटरों पर लिया. इसमें 12,839 लोगों पहला डोज और 19,151 लोगों ने सेकेंड डोज लिया. अब जिले में कुल 46,39,761 लोगों ने वैक्सीन ली है. इसमें फर्स्ट डोज लेने वालों की कुल संख्या 31,45,673 व सेकेंड डोज लेने वालों की संख्या 14, 94, 008 है.
वहीं, जिला प्रशासन के अनुसार मंगलवार को दो सेंटर आलमगंज के एफएनएस स्कूल और पटना सिटी के जलान स्कूल पर कोरोना का टीका नहीं लगाया जायेगा. जबकि अन्य सेंटरों पर टीकाकरण किया जायेगा.
Posted by Ashish Jha