भागलपुर में सास की फटकार से नवविवाहिता ने चूहे की दवा खाकर आत्महत्या की, गोतनी से हुआ था विवाद
भागलपुर के सुलतानगंज में एक नवविवाहिता ने सास की फटकार के बाद चूहे मारने वाली दवा खाकर आत्महत्या कर ली. दरअसल, नवविवाहिता और उसकी गोतनी के बीच झगड़ा हो रहा था. जिसके बाद सास ने दोनों को कड़ी फटाकर लगायी. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर....
भागलपुर (सुलतानगंज): बाथ थाना क्षेत्र कुमैठा पंचायत वार्ड एक के दीन दयालपुर गांव में सोमवार देर रात सास की फटकार से मुकेश यादव की नवविवाहिता रिमझिम देवी ने चूहे की दवा खाकर आत्महत्या कर ली. महिला की मौत होने की जानकारी मंगलवार सुबह परिजनों ने बाथ थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया.
गोतनी से हुआ था विवाद
गोतनी सोनी देवी ने बताया कि सोमवार देर रात रिमझिम व सास रेखा देवी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. सास ने रिमझिम को कड़ी फटकार लगायी. रिमझिम को ससुर डोमी यादव ने समझाने का प्रयास किया, तो उससे भी झगड़ा करने पर वह उतारू हो गयी.
नवविवाहिता का पति दिल्ली में करता है काम
रिमझिम का पति दिल्ली में काम करता है. घटना के बाद मायका कोरियन गांव से परिजन पहुंचे. परिजनों ने आरोप लगाया कि रिमझिम की गला दबा कर हत्या की गयी है. रिमझिम की शादी एक वर्ष पूर्व मुकेश यादव से हुई थी. गोतनी ने बताया कि देर रात झगड़ा करने के बाद चूहा मारने की दवा को रिमझिम ने अपने पास रख लिया और घर के अंदर सोने चली गयी. आशंका है कि रिमझिम ने सोने वक्त दवाई खायी होगी. देर रात जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो ग्रामीण चिकित्सक से उसका इलाज कराया गया. इस दौरान उसकी मौत हो गयी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद आसपास के लोगों को जानकारी दी गयी. बाथ थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है. हत्या व आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. मायकावालों के लिखित बयान पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. रिमझिम को एक साल की एक पुत्री है. रिमझिम की मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मायकावालों ने घटना की गंभीरता से जांच करने की मांग की है.