11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भभुआ और नालंदा में नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत, ससुराल वालों पर लगा हत्या करने का आरोप

दोनों ही मामलों में पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है.

पटना. बिहार के दो जिलों में नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत होने की सूचना आ रही है. नालंदा के इस्लामपुर और भभुआ के सदर प्रखंड में दोनों घटनाएं हुई हैं. दोनों की मामले में परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ स्थानीय थानों में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों ही मामलों में पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है.

गला दबा कर माने का आरोप

भभुआ सदर से मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड 17 चमनलाल तालाब के समीप संदिग्ध परिस्थिति में चार महीने पहले ब्याही गयी महिला का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया है. मृतका की मां ने दामाद व ससुराल वालों के खिलाफ बेटी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए सदर थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपित पति वार्ड 17 निवासी गुड्डू खरवार को गिरफ्तार कर लिया है. मृत महिला वार्ड 17 निवासी गुड्डू खरवार की पत्नी खुशबू कुमारी थी. इस मामले में मृतका की मां यूपी के चंदौली जिला अन्तर्गत थाना क्षेत्र के कंदवा के चिरईगांव निवासी अशोक खरवार की पत्नी पुष्पा देवी ने सदर थाने में दामाद गुड्डू खरवार, ससुर महेंद्र खरवार, भैंसुर संदीप खरवार व सास मीना देवी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

पांच लाख दहेज मांगने का लगाया आरोप

घटना के संबंध में बताया है कि इस साल के मई में अपनी बेटी 20 वर्षीय खुशबू कुमारी की शादी महेंद्र खरवार के बेटे गुड्डू खरवार से क्षमता के अनुसार उपहार देकर करायी थी. लेकिन, शादी के बाद से बेटी को दामाद व ससुराल के लोग पांच लाख रुपये और बाइक दहेज में देने को लेकर प्रताड़ित और मारपीट करने लगे. वह दहेज देने में सक्षम नहीं थी. इसी बीच 14 अगस्त को संध्या पांच बजे सूचना मिली कि उसकी बेटी की मौत हो गयी है. सूचना पर जब लोग भभुआ स्थित बेटी के ससुराल पहुंचे, तो घर पर कोई नहीं था.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इस मामले में मृतका की मां ने पुलिस से सभी आरोपितों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. इस मामले में सदर थाना अध्यक्ष रामानंद मंडल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है. फिलहाल, मृतक की मां के आवेदन पर केस दर्ज करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस इस मामले में अभी बहुत कुछ बताने से परहेज कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

रस्सी से गला घोंटकर विवाहिता की हत्या

इधर नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सुहावनपुर सूढ़ी गांव में भी पांच लाख रूपये की खातिर एक विवाहिता की ससुराल वालों ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर घर छोड़कर फरार हो गया. मृतका इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सुहावनपुर सूढ़ी गांव निवासी सिकंदर कुमार की पत्नी शिवानी कुमारी बतलायी जाती है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल से मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में नालन्दा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी मृतका के भाई बीरू कुमार ने इस्लामपुर थाने में मृतका के पति सिंकदर कुमार , ससुर विरजू साव,समेत नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है.

तीन माह पूर्व दोनों ने अपनी रजामंदी से शादी की थी

दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि विगत तीन माह पूर्व बहन शिवानी कुमारी की इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सुहावनपुर सूढ़ी गांव निवासी विरजू साव के पुत्र सिकंदर कुमार से प्रेम प्रसंग का मामला काफी दिनों से चल रहा था. और तीन माह पूर्व दोनों ने अपनी रजामंदी से शादी की थी. शादी के बाद हमारी बहन के ससुराल वाले पांच लाख रुपये दहेज के तौर पर मांगने लगे. पांच लाख रूपये नहीं देने पर बहन को ससुराल वालों ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर उसके शव को घर पर ही छोड़कर फरार हो गया . पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन करने में लगी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें