Loading election data...

बेगूसराय में दहेज के लिए मार डाली गयी नवविवाहिता, महज 40 दिन पहले हुई थी शादी

बिहार की एक और बेटी को दहेज के लिए मार डाला गया. विभूतिपुर थाना क्षेत्र के जियानतपुर गांव में दहेज दानवों ने एक नवविवाहिता को मौत के आगोश में सुला दिया है. नवविवाहिता की पहचान बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित झोपड़ पट्टी निवासी छब्बू सदा की पुत्री मनीषा के रूप में की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2023 6:49 PM

बेगूसराय. बिहार की एक और बेटी को दहेज के लिए मार डाला गया. विभूतिपुर थाना क्षेत्र के जियानतपुर गांव में दहेज दानवों ने एक नवविवाहिता को मौत के आगोश में सुला दिया है. नवविवाहिता की पहचान बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित झोपड़ पट्टी निवासी छब्बू सदा की पुत्री मनीषा के रूप में की गयी है. मनीषा के हाथ की मेहंदी अभी छूटी भी नहीं थी कि दहेज के दानवों ने उसकी हत्या कर उसकी जीवन लीला ही समाप्त कर दी. एक महीने पहले ही मनीषा की शादी हुई थी. हत्या के बाद ससुराल वाले मौके से फरार हो गये. मौत के बाद परिजन शव को बेगूसराय ले आये और नेशनल हाइवे-31 पर घंटों हंगामा किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महज 40 दिन पहले हुई थी शादी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि 40 दिन पहले ही मनीषा की शादी समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के जियानतपुर निवासी रामानंद सदा से हुई थी. शादी के अगले दिन से ही ससुराल वालों के द्वारा मनीषा के परिजनों से एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी और नहीं देने पर मनीषा के हत्या की धमकी दी जा रही थी. परिजनों के अनुसार, शादी के वक्त उन्होंने उपहार स्वरूप अपनी औकात के हिसाब से सामान भी मनीषा के ससुराल वालों को दिया था. बावजूद इसके बुधवार की रात ही मनीषा के ससुराल वालों ने फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी और शव को छोड़कर फरार हो गये.

मोहल्ले के लोगों ने दी मौत की जानकारी

सुबह स्थानीय लोगों ने मनीषा के मायके वालों को इस घटना की जानकारी दी. उसके बाद मनीषा के मायके वाले जियानतपुर पहुंचे और मनीषा के शव को लेकर बेगूसराय वापस चले आये. परिजनों ने हत्या के विरोध में लोहिया नगर गुमती के समीप नेशनल हाइवे-31 को घंटों जाम रखा. बाद में स्थानीय पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खाली करवाया. मनीषा के परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी सहित कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये.

Next Article

Exit mobile version