Bihar News: गोपालगंज में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, 9 माह की गर्भवती महिला इसी महीने बनने वाली थी मां
Bihar News मृतका के पिता ने बताया कि शादी के कुछ ही महीने बाद बाद ससुराल वालों ने कारोबार करने के लिए शिल्पी के मायकेवालों से दहेज में पांच लाख रुपये की मांग कर दी. दहेज के पैसे नहीं मिलने पर 9 माह गर्भवती बेटी पर अत्याचार शुरू कर दिया.
Bihar News: बिहार के गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गयी है. मृतक महिला 9 माह की गर्भवती थी और इसी महीने मां बनने वाली थी. मृतक महिला के पिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर मेरी बेटी की हत्या की गयी है.
मृतक महिला अनिल प्रसाद की पत्नी शिल्पी कुमारी बतायी जा रही है. यह घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली गांव की है. जहां एक कमरे में महिला का शव फांसी के फंदे से झूलने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने के बाद मीरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक ग्रामीणों ने रस्सी काटकर शव को नीचे उतार दिया था. मौके पर पहुंचे मृतका के पिता ने शव पर चोंट के निशान देखकर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है.
वहीं मीरगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार एक साल पहले 12 दिसंबर 2020 को जादोपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर बलुआ टोला के रहनेवाले प्रभु साह ने अपनी 20 वर्षीय बेटी शिल्पी कुमारी की शादी मीरगंज के हरखौली के रहनेवाले कपड़ा व्यवसायी लक्ष्मण प्रसाद के बेटे अनिल प्रसाद के साथ की थी.
लेकिन शादी के कुछ ही महीने बाद बाद ससुराल वालों ने कारोबार करने के लिए शिल्पी के मायकेवालों से दहेज में पांच लाख रुपये की मांग कर दी. दहेज के पैसे नहीं मिलने पर 9 माह गर्भवती बेटी पर अत्याचार शुरू कर दिया. इस दौरान दो दिसंबर की रात में ससुराल वालों ने शिल्पी की गला दबाकर हत्या कर दी और पुलिस से बचने के लिए सुसाइड का रूप देने की कोशिश में शव को दरवाजे पर फंदे से लटका कर सभी फरार हो गये.
वहीं, मृतक महिला के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दामाद अनिल प्रसाद शादी के बाद से ही दहेज को लेकर आए दिन शिल्पी की पिटाई करता था. परिजनों ने महिला के पति अनिल प्रसाद, ससुर लक्ष्मण प्रसाद, ननद प्रीति कुमारी, सुनीता रानी, नंदोई अमरनाथ साह, अजय सा और मृतका की सास पर हत्या के आरोप लगाए हैं. मृतक महिला के पिता ने बताया कि जादोपुर बाजार में फुटपाथ पर कपड़ा बेचता है.
मृत महिला शिल्पी के माता पिता की माने तो जबसे उन्होंने उनकी बेटी को ससुराल भेजा है, तभी से उनका दामाद और ससुराल के लोग उसके साथ मारपीट कर पैसे की मांग कर रहे थे. यह बात उनकी बेटी पहले भी कई बार उनको बताई थी. मृतका के पिता ने कहा कि मेरी बेटी शिल्पी गर्भवती थी और उसके शव पर मारपीट के निशान भी थे. वहीं महिला का अंतिम संस्कार उसके मायके में उनके पिता द्वारा किया गया. वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक महिला के पिता की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है. आरोपित सभी घर छोड़कर फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मृतका के पिता प्रभु साह ने कहा कि मैने अपनी बेटी शिल्पी कुमारी की शादी मीरगंज में एक अच्छे परिवार को देखकर किया था. कपड़ा का व्यवसाय है. शादी के बाद दहेज में अलग से पांच लाख रुपये की मांग व्यवसाय करने के लिए की गयी. दहेज की रकम नहीं देने बेटी को मार डालने की धमकी दी थी. मैं उसका मांग पूरा नहीं कर सका इसलिए बेटी को गला दबाकर मार दिया. पुलिस से बचने के लिए दरवाजे पर शव को फंदे से टांग दिया और सभी फरार हो गये. वह 9 माह की गर्भवती थी. इसी महीने मां बनने वाली थी.
Posted by: Radheshyam Kushwaha