Loading election data...

Bihar News Bulletin: ट्रैफिक उल्लंघन पर वसूला गया डेढ़ लाख रुपये जुर्माना, बक्सर में बस से कुचलकर मासूम की मौत

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की छोटी-बड़ी घटनाओं की खबर यहां देखें. साथ ही ताजा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ और देखें प्रभात खबर का यूट्यूब चैनल...

By Anand Shekhar | October 17, 2023 9:21 PM

BIHAR NEWS BULLETIN 17-10-2023: आज की बिहार की छोटी-बड़ी खबरें | Prabhat Khabar Bihar

  • भोजपुर के अगिआंव बाजार थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सलखना गांव में छापेमारी कर शराब, हथियार व कार के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

  • आरा में शिक्षकों ने किसी भी परिस्थिति में बीएलओ का कार्य नहीं करने का संकल्प लिया. सरकार के नहीं मानने पर हाईकोर्ट में अपील करने का भी फैसला लिया.

  • रोहतास जिले में नली-गली योजना, पंचायत सरकार भवन, जल-नल आदि विकास योजनाओं को लेकर डीडीसी शेखर आनंद ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की.

  • जहानाबाद में केंद्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियन ने निर्माण मजदूरों के हितों से जुड़े 16 सूत्री मांगों को लेकर स्टेशन से समाहरणालय तक एक विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला.

  • नवरात्र के अवसर पर आरा के ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में डांडिया नृत्य का आयोजन हुआ जिसमें छात्र छात्राओं तथा सभी शिक्षकों ने भाग लिया.

  • सासाराम में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी व उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले करीब 40 चालकों से डेढ़ लाख रुपया जुर्माना वसूला गया.

  • बक्सर के चौसा कोचस मुख्य पथ पर जमौली डेरा गांव के पास तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से छह वर्षीय बच्ची मुन्नी कुमारी की दर्दनाक मौत हो गयी.

  • नालंदा में एडीजे छह धीरज कुमार भाष्कर ने एक ही परिवार के पति-पत्नी व दो मासूम बच्चों के हत्या के आरोप में पांच लोगों को दोषी पाये जाने पर उम्र कैद की सजा सुनाई है. साथ ही 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया

  • भभुआ मोहनियां पथ पर बारे गांव के पास ई रिक्शा पर बैठा व्यक्ति को साइड लेने के दौरान बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया जहां नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

  • भभुआ मोहनियां पथ पर मरिचावं गांव के पास ऑटो में नीलगाय टकरा गई. जिससे ऑटो पलट गई और तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया.

  • दरभंगा – हायाघाट में जहरीला पेय पदार्थ पीने से हुई तीन मौत के पीड़ित परिवार से विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय का भरोसा दिलाया

  • मायागंज अस्पताल में सुलभ शौचालय के आने के बाद सफाई कर्मियों ने हटाए जाने के डर से अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.

Exit mobile version