भागलपुर में कबाड़ बेचकर पैसा जुटाएगा एनएच विभाग, 6 जनवरी को लगेगी नीलामी की बोली

Bhagalpur news: एनएच विभाग का भागलपुर कार्यालय कबाड़ बेचकर पैसा जुटायेगा. विभााग इस राशि को रोड निर्माण में लगायेगा. कबाड़ बेचने की शुरुआत बांका जिले के अंतर्गत एनएच 333ए के 178 वें किमी में पुराने क्षतिग्रस्त कॉजवे के तोड़े गये अवयवों से करेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2022 5:14 AM

भागलपुर: एनएच विभाग का भागलपुर कार्यालय कबाड़ बेचकर पैसा जुटायेगा. विभााग इस राशि को रोड निर्माण में लगायेगा. कबाड़ बेचने की शुरुआत बांका जिले के अंतर्गत एनएच 333ए के 178 वें किमी में पुराने क्षतिग्रस्त कॉजवे के तोड़े गये अवयवों से करेगा. इसके लिए खुली नीलामी के माध्यम से निबटारा किया जायेगा.

यानी, अनुपयोगी लौह कबाड़ सामग्रियों की नीलामी करेगा. इससे पैसा जब विभाग को आ जायेगा, तो फिर दूसरी जगहों के कबाड़ बेचने की तैयारी करेगा. इधर, अनुपयोगी लौह कबाड़ समाग्रियों की नीलामी बोली 06 जनवरी को कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में होगा. नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति व फर्मों को इसके लिए आवेदन के साथ 35 हजार रुपये जमा करना अनिवार्य होगा.

3 लाख 33 हजार 500 रुपये से बोली की होगी शुरुआत

कबाड़ के लिए बोली की शुरुआत 03 लाख 33 हजार 500 रुपये से होगी. ऊंची बोली लगाने वाले खरीदार के नाम से टेंडर फाइनल होगा. इधर, नीलामी प्रक्रिया में प्राप्त अंतिम बोली जिसके पक्ष में होगी, उसे एक चौथाई राशि तत्काल जमा करनी होगी.

अन्यथा धरोहर की राशि जब्त कर ली जायेगी. शेष राशि एक सप्ताह के अंदर जमा कराने पर ही सामान सौंपा जायेगा. एक सप्ताह के अंदर शेष राशि जमा नहीं करने पर पूर्व में जमा की गयी एक चौथाई राशि व धरोहर राशि जब्त कर ली जायेगी. संपूर्ण नीलामी राशि भुगतान के उपरांत सात दिनों के अंदर सामग्री उठाना अनिवार्य होगा.

Next Article

Exit mobile version