10.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 21 NH प्रोजेक्ट का रास्ता साफ़, कई जिलों को मिलेगी बड़ी राहत

राष्ट्रीय राजमार्ग की 21 में से 6 परियोजनाओं का टेंडर पास हो चुका है. बिहार के कई जिलों को बड़ी राहत मिलेगी. आमस-दरभंगा, वाराणासी कोलकाता और गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के हिस्सों का भी निर्माण किया जाएगा.

पटना. बिहार में अब नेशनल हाईवे के 21 प्रोजेक्ट का रास्ता साफ़ हो गया है. इससे कई जिलों को राहत मिलेगी. इसका काम अब जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. इस सड़क से आमस-दरभंगा, वाराणासी कोलकाता और गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के हिस्सों का भी निर्माण किया जाएगा.

21 में से 6 परियोजनाओं का टेंडर पास

पिछले दिनों बिहार के दौरै पर आईं NHAI की अध्यक्ष ने राज्य में शुरू होने वाली परियोजनाओं की समीक्षा की थी. इससे संबंधित प्रदेश वासियों के लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय राजमार्ग की 21 में से 6 परियोजनाओं का टेंडर पास हो चुका है. इसके अलावा बचे हुए टेंडर भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. 5 प्रोजेक्ट की डीपीआर बन रही है.

बिहार के लोगों में खुशी

इसके साथ ही मौजूदा वित्तीय वर्ष में ही इन परियोजनाओं का विभागीय स्तर का निर्माण पूरा हो जाएगा. अगले साल तक ये रन करने लगेगा. इन परियोजनाओं में ज्यादातर नई सड़कें शामिल हैं. इस निर्माण के बाद बिहार के कई जिलों को बड़ी राहत मिलेगी. इस घोषणा के बाद बिहार के लोगों में काफी खुशी है.

इन प्रोजेक्ट्स पर शुरू होंगे काम

दानापुर-शिवाला-बिहटा

चोरमा-बैरगनिया

पटना रिंग रोड का कन्हौली-शेरपुर हिस्सा

बहादुरगंज-किशनगंज

शेरपुर-दिघवाड़ा पुल

मानिकपुर-साहेबगंज

उमगांव-सहरसा

बकरपुर-डुमरिया वाया मकेर, अमनौर, बैकुंठपुर

आदलवारी-मानिकपुर

साहेबगंज-अरेराज

राजापट्टी-फैजुल्लाहपुर-चकिया

पटना-आरा-सासाराम

रजौली-बख्तियारपुर

मुजफ्फरपुर-बरौनी

मोकामा-मुंगेर

बक्सर-वाराणसी

मुजफ्फरपुर-सोनबरसा

मटिहानी-शाम्हो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें