11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NIA action on PFI: पीएफआइ का बिहार में कश्मीर वाला था प्लान, मो. विलाल के फोन से खुल रहा खौफनाक राज

NIA action on PFI: मोतिहारी में प्रतिबंधित संगठन पीएफआइ के ट्रेरर मॉड्यूल को लेकर एनआइए के चार दिनों से चकिया व मेहसी में चल रही छापेमारी में मो विलाल पकड़ा गया. वह पीएफआइ ट्रेनर सुल्तान उस्मान उर्फ याकूब का राइट हैंड है.

NIA action on PFI: मोतिहारी में प्रतिबंधित संगठन पीएफआइ के ट्रेरर मॉड्यूल को लेकर एनआइए के चार दिनों से चकिया व मेहसी में चल रही छापेमारी में मो विलाल पकड़ा गया. वह पीएफआइ ट्रेनर सुल्तान उस्मान उर्फ याकूब का राइट हैंड है. बताया जा रहा है कि मो. विलाल के मोबाइल से कई राज खुल रहे हैं. पीएफआइ का बिहार में कश्मीर की तरह टार्गेट किलिंग करके माहौल खराब करने का प्लान था. एनआइए ने मो विलाल ने उसे मधुबन थाने के जितौरा से शक के आधार पर शनिवार रात को हिरासत में लिया था. कड़ी पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर रविवार रात कई जगहों पर छापेमारी की गयी, जहां से उसके पीएफआइ से गहरे संबंध के साथ खतरनाक साजिश में शामिल होने का प्रमाण मिला. उसके बाद विलाल को गिरफ्तार कर लिया गया. वह चकिया के हरपुर किशुनी गांव का रहने वाला है.

चार दिनों में तीन को किया गिरफ्तार

एनआइए ने रविवार को एक विज्ञप्ति में एनआइए ने मेहसी बहादुरपुर के मो तनवीर और मो आबिद की गिरफ्तारी की पुष्टि की थी. चार दिनों में एनआइए ने पीएफआइ के तीन खतरनाक सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एनआइए की दूसरी टीम मोतिहारी में कैंप कर रही है. बताया जाता है कि अभी तीन संदिग्ध उनकी कस्टडी में हैं.

मुजफ्फरपुर के बरूराज को पीएफआइ ने बनाया था सेल्टर

विलाल ने एनआइए के समक्ष यह स्वीकार किया है कि वह पीएफआइ से जुड़ा है. याकूब उर्फ उस्मान के साथ संगठन विस्तार में लगा था. उसने यह भी बताया है कि मुजफ्फरपुर के बरूराज का परसौनी गांव पीएफआइ का सेल्टर है. वहां संगठन के राज्य सचिव रियाज मारूफ व ट्रेनर याकूब उर्फ सुल्तान उस्मान के साथ कई बैठकों में वह शामिल भी हुआ है. एनआइए विलाल के मोबाइल के कॉल डिटेल के साथ-साथ कुछ नंबरों की जांच-पड़ताल कर रही है. कुछ नंबरों पर उसकी लंबी बातचीत हुई है.

कादिर की पत्नी और मां से भी हो रहा पूछताछ

चकिया थाना क्षेत्र के कुआवा निवासी पीएफआइ के सक्रिय सदस्य बबलू की गिरफ्तारी के लिए लगातार दूसरे दिन एनआइए ने बरुराज थाना क्षेत्र के परसौनी नाथ गांव में छापेमारी की. यह छापेमारी मोहम्मद कादिर और आजाद के घर में हुई. टीम ने कादिर की पत्नी और मां सहित आजाद और उसके परिजनों से पूछताछ की. हालांकि इस दौरान कादिर घर पर नहीं मिला. बबलू कादिर का रिश्तेदार बताया जा रहा है. छापेमारी के दौरान एनआइए की टीम ने एक तलवार और पीएफआइ से जुड़ा पर्चा भी बरामद किया है. जिस समय छापेमारी हुई, उस समय कादिर अपनी बहन के घर करजा गया हुआ था. बरूराज थानेदार संजीव कुमार दुबे ने भी बबलू की गिरफ्तारी को लेकर एनआइए की छापेमारी की पुष्टि की है. उनका कहना है कि एनआइए की टीम बरूराज के दो और शातिर की तलाश कर रही है, जो पीएफआइ से जुड़ा हुआ है.

खाड़ी देशों में काम कर चुका है कादिर

जानकारी के मुताबिक मोहम्मद कादिर तकरीबन दो दशकों तक गल्फ के विभिन्न देशों मैं काम कर चुका है. कई वर्षों से वह घर पर है. घर पर रहने के बाद भी कादिर लोगों से कम मिलता-जुलता है. बरुराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक पर उसका दो व्यावसायिक काम्प्लेक्स है. कुछ दिनों से कादिर करजा के इलाके में रह रहा है. वहां उसकी बहन का घर है, जो शिक्षिका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें