14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में PFI के ठिकानों पर फिर हुई छापेमारी, दरभंगा और पटना में NIA और ATS ने की रेड

बिहार में पीएफआइ के ठिकानों पर फिर एकबार छापेमारी की जा रही है. एनआइए और एटीएस ने दरभंगा और पटना के फुलवारीशरीफ में छापेमारी की है. एनआइए और एटीएस की टीम ने दोनों जगहों पर धावा बोला है. बता दें कि फुलवारीशरीफ मामले में ये छापेमारी की गयी है, ऐसी जानकारी सामने आई है.

बिहार से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. एनआइए ने फिर एकबार दबिश डाली है. पटना के फुलवारीशरीफ और दरभंगा में छापेमारी की सूचना सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार पीएफआइ के ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. इस छापेमारी में आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) भी शामिल है. दरभंगा में बहेरा थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गयी है.

जानकारी के अनुसार, PFI के फुलवारीशरीफ मामले में ये कार्रवाई की गयी है. रविवार सुबह अचानक एनआइए और बिहार एटीएस की टीम ने मिलकर छापेमारी शुरू की. बताया जा रहा है कि दरभंगा में बहेरा थाना क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है जबकि पटना में फुलवारीशरीफ में रेड मारी गयी.

बता दें कि बिहार में एनआइए की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. मई महीने में कटिहार में भी छापेमारी की गयी थी. एनआइए की टीम ने घंटों तक यहां पीएफआइ के ठिकाने पर दबिश डाली थी. बिहार समेत कई राज्यों में एकसाथ छापेमारी की गयी थी. एनआइए ने संदिग्ध के घरों में भी छापेमारी करके कई दस्तावेज खंगाले थे. वहीं इससे पहले भी कई बार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गयी है.

दरभंगा में बहेरा थाना के छोटकी बाजार में टीम ने दबिश डाली और एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि युवक पटना में रहकर पढ़ाई करता था. उसे एनआइए ने फिलहाल हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की. युवक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

वहीं पटना के फुलवारीशरीफ में काजी नगर दरभंगा कॉलोनी में आलम को कॉटेज में रहने वाले एक शख्स मोहम्मद रेयाज के घर छापेमारी करने पहुंची . एनआइए की टीम ने फुलवारी शरीफ पटना मुख्य मार्ग के सामने मोहम्मद रियाज के किताब दुकान में भी छापेमारी की. मालूम हो कि फुलवारी शरीफ थाना में करीब 1 वर्ष पहले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संस्था की आड़ में देश विरोधी गतिविधियां संचालित करने के आरोप में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें