14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में जमीन कारोबारी शंकर यादव के घर NIA और IT की छापेमारी, अब तक 1.32 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद

भागलपुर के बरारी हाउसिंग कॉलोनी स्थित जमीन कारोबारी शंकर यादव के घर गुरुवार को एनआईए की टीम छापेमारी के लिए पहुंची. रात करीब 8 बजे तक छापेमारी के दौरान करीब 1.32 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की गई है.

भागलपुर. झारखंड के बड़े गैंगस्टर अमन साहू उर्फ अमन साव गैंग से कनेक्शन मिलने के बाद गुरुवार की सुबह एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) बरारी हाउसिंग कॉलोनी स्थित जमीन कारोबारी शंकर यादव के घर पहुंची. एनआईए की टीम के साथ आयकर विभाग की टीम भी थी. यह छापेमारी एक बड़े गिरोह से जुड़े होने और अपराध के पैसे को अपने कारोबार में इस्तेमाल करने के साथ-साथ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में की गई है.

1.32 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 8 बजे तक छापेमारी के दौरान करीब 1.32 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की गई है. इसके अलावा अमन साहू गिरोह से जुड़े कई दस्तावेज भी एनआईए के हाथ लगे हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. छापेमारी के दौरान उस समय चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया जब छापेमारी कर रही टीम ने शंकर यादव के घर पर नोट गिनने की मशीन मंगायी.

सात सदस्यीय टीम पहुंची थी रेड करने

उक्त छापेमारी में एनआईए के अधिकारी व पदाधिकारियों के साथ- साथ पटना और रांची से आयकर विभाग की सात सदस्यीय टीम छापेमारी करने आयी थी. छापेमारी की खबर सामने आने के बाद हाउसिंग कॉलोनी के साथ -साथ शहर के जमीन कारोबारियों और शंकर यादव से जुड़े लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया.

Undefined
भागलपुर में जमीन कारोबारी शंकर यादव के घर nia और it की छापेमारी, अब तक 1. 32 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद 3

सीमेंट की दुकान चलाता था शंकर यादव

स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ साल पहले तक शंकर यादव सीमेंट की दुकान चलाता था. इसके बाद उसने ठेकेदारी शुरू कर दी और धीरे-धीरे पैसे बचाकर एप्रोच रोड पर सोनालिका ट्रैक्टर का शोरूम खोल लिया. इसके बाद शंकर यादव का व्यवहार बदल गया और रुतबा काफी बढ़ गया. देखते ही देखते कुछ समय में वह हाउसिंग कॉलोनी समेत शहर के कई नामी अपार्टमेंट और इलाकों में जमीन की खरीद-फरोख्त करने लगा.

Undefined
भागलपुर में जमीन कारोबारी शंकर यादव के घर nia और it की छापेमारी, अब तक 1. 32 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद 4

चर्चा में शंकर यादव का नया घर

शंकर यादव ने कुछ साल पहले ही जीरोमाइल के गोपालपुर स्थित एक बड़ी जमीन खरीद कर उस पर भवन निर्माण का कार्य शुरू किया है. उक्त भवन में दो अंडर ग्राउंड फ्लोर होने की वजह से यह शहर में चर्चा का विषय बना हुआ था.

Also Read: बिहार: भागलपुर में NIA की छापेमारी, रंगरा प्रखंड के प्रमुख मोती यादव के घर को खंगाला, जानिए पूरा मामला..
बरारी के हाउसिंग कॉलोनी में चल रही छापेमारी एनआइए कर रही है. गुरुवार को एनआइए के अधिकारियों ने संपर्क कर भागलपुर पुलिस का सहयोग मांगा था. इसके बाद उन्हें बल व पदाधिकारी मुहैया करा दिया गया था. अन्य किसी तरह की जानकारी नहीं है.
आनंद कुमार, एसएसपी, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें