Loading election data...

उत्तर प्रदेश में मिले थे नकली नोट, मुख्य आरोपी पश्चिम बंगाल के मालदा से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जाली भारतीय मुद्रा जब्त किये जाने के एक मामले में मुख्य आरोपी को एनआइए ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2020 1:21 PM

West Bengal News, NIA News: कोलकाता : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जाली भारतीय मुद्रा (Fake Indian Currency Notes) जब्त किये जाने के एक मामले में मुख्य आरोपी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा जिले (Malda District) से गिरफ्तार किया. एनआइए (NIA) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिसंबर, 2019 में गाजियाबाद से 2,49,500 रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किये गये थे. इसमें कथित रूप से शामिल तौसीफ आलम उर्फ बुलू शेख को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. आरोपी मालदा जिले के मोहनपुर का रहने वाला है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के आतंक रोधी दस्ते (Anti Terrorist Squad) ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) पर बिहार (Bihar) के एक निवासी के पास से जाली नोट बरामद किये थे.

Also Read: दिल्ली में गुरुवार को बनेगी बंगाल चुनाव फतह की रणनीति, शाह व नड्डा संग प्रदेश बीजेपी नेता करेंगे मंत्रणा

एनआइए ने फरवरी, 2020 में मामला अपने हाथ में लिया था और प्रारंभिक जांच के मुताबिक तौसीफ आलम, बांग्लादेश से तस्करी कर जाली नोट भारत में लाया और उसने देश के विभिन्न हिस्सों में अपने गुर्गों को इसकी आपूर्ति की. एनआइए ने कहा कि जाली नोटों के धंधे में लिप्त लोगों के गिरोह को पकड़ने के लिए मामले की जांच जारी है.

Also Read: कद्दू में भरकर बांग्लादेश भेजे जा रहे मोबाइल, कॉस्मेटिक्स व ड्रग्स की भी हो रही तस्करी, बीएसएफ ने ऐसे किया खुलासा

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version