एनआईए को मिली ताहिर की रिमांड, पांच दिनों की पूछताछ में कई राज खोलेगा गजवा ए हिंद का ये सदस्य

पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन गजवा ए हिंद का सदस्य मरगूब अहमद उर्फ ताहिर की रिमांड एनआईए मिल गयी है. देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पटना के बेउर जेल में बंद ताहिर से अगले पांच दिनों तक सुरक्षा एजेंसी एनआईए की टीम पूछताछ करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2022 12:43 PM

पटना. पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन गजवा ए हिंद का सदस्य मरगूब अहमद उर्फ ताहिर की रिमांड एनआईए मिल गयी है. देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पटना के बेउर जेल में बंद ताहिर से अगले पांच दिनों तक सुरक्षा एजेंसी एनआईए की टीम पूछताछ करेगी. कोर्ट ने एनआईए को पांच दिनों के लिए ताहिर की रिमांड दी है.

अगले पांच दिनों में ताहिर से होगी पूछताछ

दरअसल मरगूब अहमद उर्फ ताहिर को एनआईए को पूछताछ के लिए 5 दिसंबर तक की मोहलत दी गयी है. एनआईए के आवेदन पर एनआईए के विशेष न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा ने यह अनुमति दी है. एनआइए को उम्मीद है कि अगले पांच दिनों में ताहिर पूछताछ के दौरान कई राज उगल सकता है.

पाकिस्तान में रहने वालों से संपर्क में था

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ताहिर पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन तहरीक ए हिंद का सक्रिय सदस्य है. जांच एजेंसी का दावा है कि वह पाकिस्तान के फैजान नाम के आदमी से लगातार संपर्क में रहा है. उसके मोबाइल में गजवा ए हिंद व्हाट्सएप ग्रुप भी बरामद हुआ. इस ग्रुप का एडमिन ताहिरी था. आरोपी वर्ष 2016 से अपने मोबाइल से व्हाट्सएप इमेज और फेसबुक के जरिए पाकिस्तान में रहने वालों से संपर्क में था.

फैलाता था नफरत

बिहार एटीएस ने 14 जुलाई को मोहम्मद दानिश साहिल को भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसका संबंध कहीं ना कहीं पाकिस्तान के गजवा-ए-हिंद से जुड़ा बताया गया, जिसकी जांच अब एनआईए कर रही है. जाचं एजेंसी एनआइए के अनुसार गजवा ए हिंद व्हाट्सएप ग्रुप से देश विरोधी भड़काऊ, आपत्तिजनक और गैरकानूनी सामग्री मिली है. इस व्हाट्सएप ग्रुप में बांग्लादेश और पाकिस्तान समेत कई देशों के लोगों के नंबर जुड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version