बिहार: NIA का मोस्ट वांटेड इरशाद अंसारी मोतिहारी से गिरफ्तार, PFI के मुख्य सरगना याकूब का है करीबी
बिहार के पूर्वी चंपारण में ATS ने बड़ी कार्रवाई की है.NIA के मोस्ट वांटेड इरशाद अंसारी को मोतिहारी से गिरफ्तार कर लिया गया है. बिहार एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है. इरशाद अंसारी को PFI के मुख्य सरगना याकूब उर्फ सुल्तान का बेहद खास माना जाता है.
बिहार के पूर्वी चंपारण में ATS ने बड़ी कार्रवाई की है. मोतिहारी में NIA की लिस्ट में मोस्ट वांटेड बने इरशाद अंसारी को गिरफ्तार किया गया.गुप्त सूचना के आधार पर बिहार ATS ने उसे गिरफ्तार किया है. शनिवार को मेहसी थाना क्षेत्र में बिहार ATS व जिला पुलिस ने छापेमारी की और हरपुरनाग स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार इरशाद से गुप्त जगह पर एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी एनआइए को लंबे समय से इसकी तलाश थी.इरशाद अंसारी PFI के मुख्य सरगना याकूब उर्फ सुल्तान का बेहद खास व करीबी माना जाता है.
बता दें कि एनआइए की टीम लगातार मोतिहारी में छापेमारी कर चुकी है. पीएफआइ के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करके जांच एजेंसी अपने साथ लेकर गयी थी. इसी दौरान पूछताछ में इरशाद का नाम भी सामने आया था. जिसके बाद लगातार एनआइए की टीम इरशाद की खोज में लगी थी.
इस बीच एटीएस को सूचना मिली की इरशाद अपने घर आया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से इरशाद के घर दबिश डाली गयी जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एटीएस अब इरशाद से पूछताछ कर रही है जिसमें बड़े खुलासे के आसार हैं.
(खबर अपडेट की जा रही है..)