फिल्मी अंदाज में धराया NIA का मोस्ट वांटेड रियाज, पार्टी के लिए मछली खरीदने आया तो बिहार पुलिस ने ऐसे पकड़ा..

एनआइए का मोस्ट वांटेड और फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में आरोपित पीएफआइ का राज्य सचिव रियाज मारूफ आखिरकार पकड़ा गया. उसे मोतिहारी में जिला पुलिस ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में जाल बिछाकर धर दबोचा. जानिए पूरी घटना के बारे में...

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 10, 2023 8:36 AM
an image

PFI News: एनआइए का मोस्ट वांटेड पीएफआइ का राज्य सचिव रियाज मारूफ पकड़ा गया. पुलिस ने मोतिहारी के चकिया में सुभाष चौक से शनिवार सुबह उसे गिरफ्तार किया. एटीएस व एनआइए को उसकी तलाश थी. इसके लिए दोनों सुरक्षा एजेंसियों ने चकिया में कई बार छापेमारी की, लेकिन हर बार वह चमका देकर भागने में सफल रहता था. इस बार पुलिस को पक्की सूचना मिली थी कि रियाज मारूफ अपने घर कुअवा आया हुआ है.उसके बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया.

पुलिस ने बिछाया जाल, मछली खरीदने आया और धरा गया रियाज..

पुलिस सुबह से ही चकिया में चारों तरफ फैल गयी. सुभाष चौक के पास रियाज मछली खरीदने पहुंचा, जहां सादे लिबास में खड़ी पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा. उसपर फुलवारी शरीफ व मुजफ्फरपुर के बरूराज थाने में मामला दर्ज है. एसपी ने उसकी गिरफ्तारी की सूचना एटीएस व एनआइए को दी, जिसके बाद दोनों सुरक्षा एजेंसी के पदाधिकारियों ने मोतिहारी पहुंच रियाज मारूफ से पूछताछ में लगे है. उसकी निशानदेही पर चकिया व मेहसी मे प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.

खुद को पीएफआई का वाइस प्रेसिडेंट बता रहा रियाज

प्रारंभिक पूछताछ में रियाज ने पीएफआई से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस व सुरक्षा एजेंसी के पदाधिकारियों को दी है. वह खुद को पीएफआई का वाइस प्रेसिडेंट बता रहा है. उसे पिपरा थाने में रखा गया है, जहां एसपी कांतेश कुमार मिश्र के साथ-साथ एटीएस व एनआइए के पदाधिकारी उससे पूछताछ में लगे हुए है. छापेमारी में चकिया डीएसपी के साथ चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, टेक्नीकल सेल प्रभारी मनीष कुमार, ज्वाला सिंह, अखिलेश कुमार मिश्र, मुकेश कुमार, अभिनव कुमार दूबे सहित अन्य शामिल थे. पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने कहा कि पीएफआई का राज्य सचिव रियाज मारूफ को चकिया सुभाष चौक से गिरफ्तार किया है. उसपर फुलवारी शरीफ व मुजफ्फरपुर के बरूराज थाने में मामला दर्ज है. पीएफआई पर प्रतिबंध लगने के बाद से रियाज फरार चल रहा था. उससे एनआइए व एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है.

Also Read: PHOTOS: G-20 समारोह में मेहमानों को नालंदा विश्वविद्यालय की झलक दिखाते पीएम मोदी, देखिए तस्वीरें..
अपनी भाभी को पार्षद बनाया, पर्दे के पीछे से करता था खेल..

बताते चलें कि पटना के फ़ुलवारी शरीफ टेरर मामले में आरोपी रेयाज मारूफ की तलाश जांच एजेंसियों को काफी दिनों से थी.लेकिन वो बार बार जांच एजेंसियों को चकमा देने में सफल हो रहा था. इस दौरान फरवरी में हुए नगर निकाय चुनाव में उसने अपनी भाभी को पार्षद पद पर खड़ा किया और चुनाव जिताने में भी सफल रहा. रेयाज लगातार चोरी छिपे चकिया आता जाता था और पहचान छुप कर सारी गतिविधियों को संचालित करता था.

पार्टी करने के लिए मछली खरीदने आया था बाजार..

रेयाज क्षेत्र में पीएफआई का मजबूत स्तंभ बताया जाता है. इसने सुल्तान उस्मान खान उर्फ याकूब के साथ मिलकर क्षेत्र के कई युवाओं को पीएफआइ से जोड़ने का काम किया था .रेयाज मारूफ से एनआइए की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसके घर में एक बच्चे के जन्म की खुशी में पार्टी का आयोजन था. उसी पार्टी के लिए वह मछली खरीदने मार्केट गया था.जहां से पकड़ा गया यहा बता दें कि उसका राइट हैंड याकूब पहले हीं 19 जुलाई को गिरफ्तार हो चुका है. जो जिले के एक अन्य शहर में संगठन के विस्तार करने की योजना में था . सूत्रों की माने तो कई इसके नये सदस्य भी है जिसके संदर्भ में जांच पड़ताल की जा रही है.

Exit mobile version