बिहार में कुख्यात नक्सली विजय आर्य के ठिकानों पर NIA की रेड, पटना, औरंगाबाद व गया में ताबड़तोड़ छापेमारी

बिहार में माओवादियों के खिलाफ एनआइए ने छापेमारी की है. एनआइए की टीम ने पटना, औरंगाबाद और गया में रेड मारा है. माओवादी विजय आर्य के ठिकानों पर छापा मारा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2022 8:44 AM

बिहार में शुक्रवार को एनआइए ने अलग-अलग जगहों पर एकसाथ छापेमारी शुरू की है. माओवादी सेंट्रल कमिटी के सदस्य विजय आर्य के ठिकानों पर ये छापेमारी की गयी है. औरंगाबाद, गया और पटना में एनआइए की टीम ने धावा बोला है और छापेमारी जारी है.

विजय आर्य की बेटी शोभा आर्य और बेटा के ठिकाने पर भी रेड मारा गया है. औरंगाबाद के गोह प्रखंड के परासी गांव में विजय आर्य के ठिकाने पर एनआइए की टीम पहुंची है जबकि पटना में एजी कॉलोनी स्थित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. बता दें कि विजय आर्य अभी बेऊर जेल में बंद है.

Also Read: बिहार में कुख्यात नक्सली विजय आर्य के ठिकानों पर NIA की रेड, पटना, औरंगाबाद व गया में ताबड़तोड़ छापेमारी

बता दें कि विजय आर्य अभी जेल में बंद है और कोर्ट से जारी सर्च वारंट के तहत शुक्रवार को एनआइए ने इसके ठिकानों पर छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार, विजय आर्य की बेटी शोभा देवी जो खुद राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय है उसके औरंगाबाद स्थित ठिकाने पर रेड मारा गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना में एनआइए की टीम ने विजय आर्य के बेटे के ठिकाने पर दबिश डाला है. पटना के एजी कॉलोनी में उसका आवास है जहां छापेमारी की जा रही है. वहीं गया के कोच थाना अंतर्गत करवा गांव में भी छापेमारी की सूचना है.

बताते चलें कि विजय आर्य नक्सली नेता रहा है और रोहतास थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी के जंगल से उसे कुछ महीनों पहले गिरफ्तार किया गया था. आइबी की विशेष टीम ने रोहतास पुलिस की मदद से उसे दबोचा था. विजय आर्य के ऊपर कई अन्य राज्यों की पुलिस ने भी अनेकों केस दर्ज किये थे. वह इनामी नक्सली रहा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version