NIA Raid Bihar: बिहार में गुरुवार को एनआइए (NIA) ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. अहले सुबह ही एनआइए की अलग-अलग टीम कई जिलों में सक्रिय हो गयी. अंग प्रदेश, कोसी और सीमांचल के जिलों में ये कार्रवाई की गयी. पूरे दिन ये छापेमारी लोगों के बीच चर्चे के विषय बना रहा. भागलपुर में दो जगहों पर छापेमारी की गयी. जबकि पूर्णिया में भी दो लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गयी. वहीं मधेपुरा में कोसी रेंज के कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव के ठिकाने पर दबिश डाली गयी. इस छापेमारी में झारखंड के गैंगस्टर से लेकर AK-47 हथियार तक के कनेक्शन सामने आये हैं.
भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर शंकर यादव के घर में अहले सुबह से देर रात तक एनआइए ने छापेमारी की. शंकर यादव को देर रात एनआइए ने गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से सवा करोड़ से अधिक कैश व कई संदिग्ध कागजात मिले हैं. अपराध का पैसा अपने कारोबार में खपाने के आरोप के साथ-साथ आय से अधिक संपत्ति होने के आरोपों को लेकर उसके घर में छापेमारी की गयी. झारखंड में गैंगस्टर अमन साहू, सुजीत सिन्हा और अन्य लोगों ने कोयला खदान पर हमला किया था. इसी मामले के तार भागलपुर से जुड़े और छापेमारी की गयी.
Also Read: भागलपुर में जमीन कारोबारी शंकर यादव के घर NIA और IT की छापेमारी, अब तक 1.32 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद
वहीं भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत रंगरा प्रखंड के प्रमुख मोती यादव के घर पर भी एनआइए की एक टीम पहुंची थी. मोती यादव के खिलाफ एनआइए में केस दर्ज है. इसी सिलसिले में हाउस सर्च का वारंट लेकर एनआइए की टीम उसके घर पर छापेमारी के लिए पहुंची थी. बता दें कि मोती यादव इलाके का दबंग माना जाता है और कई आपराधिक कांडों में व नामजद आरोपित है. उसके ऊपर इनाम भी घोषित किया जा चुका है. एनआइए ने उसके घर से मोबाइल, कुछ कागजात व सामान जब्त किए हैं.
Also Read: भागलपुर में NIA रेड की पूरी कहानी, कौन है शंकर यादव और मोती यादव? जानिए क्यों हुई दोनों के घर पर छापेमारी..
इधर, गुरुवार की सुबह ही पूर्णिया में भी छापेमारी की गयी. पटना से पूर्णिया पहुंची एनआईए की टीम ने जिले के रघुवंश नगर ओपी क्षेत्र के गोपीपुर निवासी मिथिलेश यादव और गौरीपुर स्थित लंकेश जायसवाल उर्फ अनिकेत के घर पर छापेमारी की. गुरुवार की सुबह 5:00 के करीब सात गाड़ी से 60 सदस्यीय टीम के द्वारा छापेमारी को अंजाम दिया गया. गौरीपुर निवासी लंकेश जायसवाल उर्फ अनिकेत के घर पर उनकी मौजूदगी में तीन घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की गई. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
NIA ने मधेपुरा में भी गुरुवार को छापेमारी की. मधेपुरा पुलिस के सहयोग से बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सिंदुरिया टोला हथियोंधा में कोसी क्षेत्र के कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव के ठिकाने पर यह छापेमारी की गयी. एनआइए को कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं. बता दें कि कुख्यात प्रमोद यादव पर दर्जनों मामले दर्ज हैं और वह कई वर्षों से फरार है. एसपी सदीप सिंह ने बताया कि प्रमोद यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रहेगी. प्रमोद यादव पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. प्रमोद यादव ने कुछ महीने पहले ही झारखंड के एक तस्कर से एके- 47 हथियार खरीदा था. झारखंड में वो तस्कर गिरफ्तार हो चुका है और उसकी निशानदेही पर मधेपुरा में छापेमारी की गयी.