Bihar: अमित शाह की रैली से ठीक पहले पूर्णिया में NIA की रेड से हड़कंप, PFI के दफ्तर में छापेमारी

Bihar News: गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे से ठीक एक दिन पहले पूर्णिया में एनआइए ने छापा मारा है. पीएफआई के ठिकाने पर रेड मारा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2022 10:22 AM
an image

Nia Raid Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार आगमन से ठीक एक दिन पहले प्रदेश में NIA ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. पूर्णिया में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पीएफआई के ठिकाने पर छापा मारा है.

पूर्णिया में छापेमारी

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, एनआइए ने गुरुवार को पीएफाआई के पूर्णिया स्थित एक दफ्तर में छापेमारी की है. वहीं बिहार के अलावे कई अन्य राज्यों में भी एकसाथ छापेमारी की गयी है. इस दौरान करीब 10 राज्यों में कार्रवाई करते हुए एनआइए और ईडी ने 100 से अधिक पीएफआई कार्यकर्ताओं व नेताओं को गिरफ्तार किया है.


कौन है निशाने पर?

एनआइए ने आतंकवदियों को कथित तौर पर धन मुहैया कराने वालों व उनके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करने और लोगों को प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ने के लिए बरगलाने वाले व्यक्तियों को टारगेट बनाया है और उन चिन्हित चेहरों के परिसरों पर छापे मारे गये हैं.

अमित शाह शुक्रवार को करेंगे रैली

बता दें कि अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. कल यानी शुक्रवार को गृहमंत्री की रैली पूर्णिया में है. रैली से ठीक एक दिन पहले इस रेड से हड़कंप मचा हुआ है. अमित शाह 23 सितंबर को पूर्णिया में रैली करने के बाद अगले दिन शनिवार को किशनगंज जाएंगे जहां बैठकों में हिस्सा लेंगे.

Also Read: अमित शाह कल आएंगे बिहार, दौरे से ठीक पहले सीमांचल में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर भाजपा के तेवर गरम
सीमांचल में अमित शाह

अमित शाह के सीमांचल में आयोजित कार्यक्रमों को कई मायनों में अहम देखा जा रहा है. एक तरफ जहां बिहार में सियासी उलटफेर के बाद अमित शाह का यह पहला बिहार दौरा है वहीं भाजपा इस दौरे को लेकर अब ताल ठोक रही है कि गृह मंत्री के आगमन से आतंक की जड़ें हिलेंगी.

बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा

बताते चलें कि सीमांचल मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है और यहां बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा काफी उछलता रहा है. अमित शाह अपने दौरे से इस समस्या के समाधान की ओर भी चोट करेंगे ऐसा माना जा रहा है. बीजेपी के नेताओं की ओर से अभी से ही इसे लेकर बयानबाजी तेज हो चुकी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version