NIA Raid: बिहार के सीतामढ़ी जिले में 12 दिसंबर दिन गुरुवार को NIA का ऐक्शन देखने को मिला है. मिली जानकारी के अनुसार एनआईए को आतंकी संगठन के सदस्य की तलाश है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NIA की कार्रवाई के दौरान मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. यह छापेमारी सीतामढ़ी के बाजपट्टी गोट में अब्दुल अलीम के घर पर हुई है.
जांच के लिए मोबाईल फोन जब्त
जानकारी के अनुसार, अब्दुल अलीम नाम के एक शख्स से जांच टीम ने पूछताछ भी की है. टीम ने फोरेंसिक जांच के लिए अब्दुल अलीम का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है. करीब तीन घंटे तक एनआईए की पूछताछ चली है. इस मामले में डीएसपी अतनु दत्ता ने बताया कि जांच चल रही है. बिना जांच के कुछ भी कहना संभव नहीं है. कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच चल रही है. इस जांच के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Also Read: 400 करोड़ की लागत से विकसित होगा बिहार का यह क्रिकेट स्टेडियम, 40 हजार होगी दर्शक क्षमता
चिकन काउंटर चलाता है अब्दुल अलीम
अब्दुल अलीम के बारे में बताया जा रहा है कि वो बाजपट्टी गोटी में चिकन काउंटर चलाता है. वो काफी लंबे अरसे से इस व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. कहा जा रहा है कि देश विरोधी गतिविधियों के संबंध में जांच के लिए एनआईए की टीम सुबह 4 बजे सीतामढ़ी पहुंची थी. एनआईए ने अलीम के घर जाकर उससे पूछताछ की है. टीम ने उसके मोबाइल को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही स्थानीय थाने को अलीम की गतिविधियों पर नजर रखने का भी निर्देश दिया गया है.