पटना के फुलवारी शरीफ में गजवा ए हिन्द से जुड़े मरगुब अहमद उर्फ़ दानिश के घर NIA का छापा

एनआइए की टीम फुलवारी शरीफ में गजवा ए हिन्द से जुड़े मरगुब अहमद उर्फ़ दानिश के घर पहुंची है. एनआइए की छापेमारी टीम सुबह छह बजे गजवा ए हिंद व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाले मरगू मोहम्मद दानिश के घर पहुंची. भारी संख्या में सुरक्षा बालों के साथ एनआइए के अधिकारी फुलवारीशरीफ पहुंचे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2022 10:16 AM

पटना. पटना के फुलवारीशरीफ में दो जगहों पर एनआइए की छापेमारी चल रही है. पीएफआई से जुड़े ठिकानों पर एनआइए की टीम सुबह से छापेमारी कर रही है. एनआइए की टीम फुलवारी शरीफ में गजवा ए हिन्द से जुड़े मरगुब अहमद उर्फ़ दानिश के घर पहुंची है. एनआइए की छापेमारी टीम सुबह छह बजे गजवा ए हिंद व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाले मरगू मोहम्मद दानिश के घर पहुंची. भारी संख्या में सुरक्षा बालों के साथ एनआइए के अधिकारी फुलवारीशरीफ पहुंचे हैं.

घर को खंगाल रही है एनआइए की टीम

बताया जाता है कि देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार मरगूब दानिश के मामले को एनआईए की टीम उसका घर खंगाल रही है. कुछ दिनों पूर्व फुलवारीशरीफ के मुनीर कॉलोनी में मरगूब दानिश को मोबाइल व्हाट्सएप ग्रुप गजवा ए हिंद नाम से संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले भी कई बाहर फुलवारी शरीफ समेत कई जिलों में छापेमारी कर चुकी है. जहां से कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

हो चुकी है कई लोगों की गिरफ्तारी

पटना पुलिस ने पिछले दिनों फुलवारी शरीफ के नया टोला इलाके में अहमद पैलेस स्थित में शारीरिक परीक्षण के नाम पर पीएफआई और एसडीपीआई की ओर से देश विरोधी आतंकी नेटवर्क तैयार करने और देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के मामले का खुलासा किया था. इस मामले में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पटना पुलिस द्वारा इस मामले का खुलासा करने के बाद इसे एनआईए को सौंप दिया गया था.

अरमान की गिरफ्तारी के बाद सामने आया था व्हाट्सएप ग्रुप

पटना के फुलवारी शरीफ थाने में दर्ज प्राथमिकी के तहत अवध पैलेस के मालिक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी मोहम्मद जलालुद्दीन खान सिम्मी के सक्रिय सदस्य शामिल गुलिस्तान मोहल्ला के रहने वाले मंजर इमाम के भाई अतहर के अलावा कई लोगों गिरफ्तार किया गया था. उसी कॉलोनी से जुड़े एक और आरोपित अरमान मलिक की भी गिरफ्तारी हुई थी. उसी दौरान व्हाट्सएप ग्रुप गजवा ए हिंद का पता चला था.

Next Article

Exit mobile version